नालागढ़। पैदा होने के बाद जिस नवजात को मां की गोद चाहिए थी, उसका शव रास्ते के किनारे पड़ा मिला। नवजात बच्ची को पैदा होने के बाद फेंका गया है। मामला हिमाचल के सोलन जिले के नालागढ़ का है।बता दें कि नालागढ़ शहर के क्षेत्र सल्लेवाल में किसी ने पुलिया के साथ एक नवजात बच्चे का शव देखा। मामले की सूचना नालागढ़ पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नवजात बच्चे के शव को कब्जे में लिया। शव एक बच्ची का निकला। कयास लगाए जा रहे हैं कि बच्ची को पैदा होने के बाद पुलिया के पास फेंक दिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नवजात बच्ची को किसने फेंका और क्यों फेंका इसका पता लगाने के लिए पुलिस टीम जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस आसपास की गर्भवती महिलाओं की डिटेल भी खंगाल रही है।
जयसिंहपुर। आज बालिका दिवस पर हिमाचल के जिला कांगड़ा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर क्षेत्र के कंगेहन गांव के शिव मंदिर के बाहर कंबल में लिपटा नवजात बच्ची का शव मिला है। बच्ची को कोई ठंड में मंदिर के बाहर छोड़कर चला गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शिव मंदिर में हनुमान की मूर्ति के पास बच्ची को छोड़ा गया था।
सुबह जब लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे उनके होश उड़ गए। मंदिर के बाहर एक कंबल पड़ा हुआ था। लोगों ने जब पास जाकर देखा तो उसमें एक नवजात शिशु था। लोगों ने बरडाम पंचायत के उप प्रधान सुनील राणा को मामले की सूचना दी सूचना मिलने के बाद सुनील राणा मौके पर पहुंचे। कंबल में लिपटे बच्चे को देखा तो वह मृत था । मामले की सूचना आलमपुर पुलिस चौकी को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
चंबा। कड़ाके की ठंड में कोई एक नवजात बच्ची को चंबा बस स्टैंड के पास छोड़ गया। बच्ची एक टब में थी। बता दें कि आज सुबह 6 बजे पुलिस व चाइल्डलाइन को सूचना मिली कि नए बस स्टैंड के साथ लगते घर के बाहर एक नवजात शिशु को प्लास्टिक के टब में छोड़कर कोई चला गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीमव चाइल्डलाइन समन्वयक कपिल शर्मा मौके पर पहुंचे। मौके पर पाया कि नवजात शिशु एक बच्ची है।
बच्ची को तुरंत मेडिकल कॉलेज चंबा ले जाया गया। जहां पर उसे दाखिल करवा दिया गया है। बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है। आगे की कार्रवाई बाल कल्याण समिति चंबा की अनुशंसा के आधार पर ही की जाएगी। वहीं, पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। चंबा बस स्टैंड के पास बच्ची के टब में मिलने के बाद चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। इस बार तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग ऐसा करने वाली मां को कोस रहे हैं।
बता दें कि हिमाचलमें इससे पहले भी नवजात बच्चों के छोड़े जाने के मामले सामने आ चुके हैं। मंडी में दो एक कलयुगी मां ने अपनी जुड़वा बच्चियों को नाले में फेंक दिया था। इससे बच्चियों की मौत हो गई थी। इसके अलावा सोलन, बिलासपुर आदि में भी मामले सामने आ चुके हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर ऐसे मामले सामने क्यों आ रहे हैं और दुनिया में लाने वाले ही क्यों नवजात बच्चों के दुश्मन बन रहे हैं।