Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest Kangra

कांगड़ा : ट्रक से टकराई बुलेट, ओवरस्पीड ने ली दो युवकों की जान

20-21 साल के थे दोनों युवक, मौके पर मौत

कांगड़ा। हिमाचल के जिला कांगड़ा के साथ लगते डमटाल थाना में एक सड़क हादसा हुआ है। इंदौरा-डमटाल मार्ग पर कंदरोड़ी के नजदीक बुलेट और ट्रक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों युवक बुलेट पर सवार थे। युवकों की पहचान कुलदीप उर्फ कालू (20) पुत्र गुरुधार सिंह और तुषार (21) पुत्र योदराज निवासी वाई अटारिया, तहसील इंदौरा (कांगड़ा) के रूप में हुई है।

मंडी : मानसिक तौर से दिव्यांग युवती के साथ किया दुष्कर्म, हुई गर्भवती

जानकारी के अनुसार बुलेट पर सवार दो युवक अपने घर वाया अटारिया जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक और विपरीत दिशा में जा रहे बुलेट की टक्कर हो गई। ट्रक पठानकोट की तरफ से आ रहा था। ट्रक चालक ने बुलेट सवार युवकों को बचाने का काफी प्रयास किया। बुलेट सवार युवक ओवरस्पीड की वजह से खुद का बचाव नहीं कर पाए और ट्रक से टकरा गए जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मैक्लोडगंज : शेड में आग लगने से जिंदा जला युवक, निजी हाइड्रो प्रोजेक्ट में करता था काम

पुलिस ने मौके पर पहुंच हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने पाया है कि हादसे की वजह ओवरस्पीड थी जिसके चलते हादसा हुआ। बुलेट सवार मृतकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही ये नई बुलेट खरीदी गई थी।

इसी तरह ओवरस्पीड के चक्कर में हर दिन ना जाने कितने युवा जान गंवा देते हैं। ewn24news आप सभी से आग्रह करता है कि किसी भी तरह का खासकर दो पहिया वाहन चलाते समय स्पीड का ध्यान रखें और यातायात नियमों का पालन जरूर करें।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें