Categories
Top News Himachal Latest Crime Kangra

कांगड़ाः फर्जी दस्तावेज से एमबीबीएस में दाखिले की फिराक में थी युवती, केस

 अन्य युवती के प्रवेश पत्र से छेड़छाड़ कर लिखा अपना नाम

टांडा। हिमाचल के डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा जिला कांगड़ा में फर्जी दस्तावेज से एमबीबीएस में दाखिला लेने का मामला सामने आया है। मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा के प्राचार्य की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है युवती ने मुन्ना भाई एमबीबीएस की तर्ज पर एमबीबीएस में दाखिले की पूरी प्लानिंग कर ली थी पर वह पकड़ में आ गई। युवती पालमपुर क्षेत्र की बताई जा रही है।

रूमित ठाकुर की गिरफ्तारी से भड़का देवभूमि क्षत्रिय संगठन, नाहन थाना के बाहर नारेबाजी

बता दें कि युवती कुछ समय से एमबीबीएस में प्रवेश पाने के लिए कोचिंग ले रही थी। हाल ही में अटल मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी मंडी ने मेरिट जारी की थी। मेरिट जारी होने के बाद युवती ने परिजनों को बताया कि उसे टांडा में सीट मिल गई है। युवती ने किसी अन्य युवती का प्रवेश पत्र डाउनलोड किया और प्रवेश पत्र से छेड़छाड़ अपना नाम कर लिया। इसके बाद युवती फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मेडिकल कॉलेज टांडा में एमबीबीएस में प्रवेश के लिए पहुंच गई।

युवती द्वारा दिए दस्तावेजों की जब जांच की गई तो वे फर्जी पाए गए। इसके बाद मेडिकल यूनिवर्सिटी की मेल से भी दस्तावेज फर्जी होने की पुष्टि हो गई। मेडिकल कॉलेज टांडा प्रबंधन ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

चन्नी बोले-मौका मिला तो बनाएंगे आनंदपुर साहिब से मां नैना देवी तक रोपवे

 
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें