Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

आईजीएमसी के डॉ. जनक राज छोड़ेंगे नौकरी,  इस्तीफे से पहले दिया नोटिस

भरमौर से भाजपा की टिकट के लिए दावेदार

शिमला। आईजीएमसी के एमएस रहे डॉ. जनक राज ने नौकरी से इस्तीफा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए तीन माह का नोटिस दिया है। नोटिस अभी 16 अगस्त 2022 को दिया है। हालांकि उन्होंने नोटिस में नौकरी छोड़ने कारण निजी बताया है। पर डॉ. जनक राज के इस्तीफे के लिए नोटिस देने से साफ हो गया है कि वह चुनावी समर में कूदेंगे।

जवाली: ब्लॉक ऑफिस, 100 बिस्तरों के अस्पताल के साथ 9.11 करोड़ रुपये की सौगात

इसकी शुरुआत उन्होंने कर दी है। डॉ. जनक राज काफी लंबे समय से भरमौर में डटे हुए हैं। बता दें कि डॉ. जनक राज भाजपा की टिकट के दावेदार हैं। भरमौर में मौजूदा विधायक जिया लाल और डॉ. जनक राज में टिकट की टक्कर है।

हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के चंबा दौरे के दौरान डॉ. जनक राज उनसे मिलने पहुंचे थे। वहां पर जिया लाल से समर्थकों ने डॉ. जनक राज के खिलाफ नारेबाजी की थी और  जमकर हंगामा किया था। डॉ. जनक राज को पीछे के रास्ते से निकालना पड़ा था।

कांगड़ा में अब तक लंपी के 6,997 मामले रिपोर्ट, 54 पशुओं की हुई मौत

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें