Categories
Top News KHAS KHABAR National News Viral news State News

Viral Video : डोसा वाले के गजब अंदाज ने जीता बिजनेसमैन हर्ष गोयनका का दिल

फॉलोअर्स के साथ शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली। दुनिया में कई तरह के लोग हैं और हर किसी का अपना-अपना अंदाज भी है। ऐसा ही अनोखा अंदाज हैं इस शख्स का जो सड़क किनारे स्टॉल पर डोसा बनाकर बेचता है। ये आदमी खास इसलिए है क्योंकि इसका डोसा सर्व करने का अंदाज बड़ा ही निराला है।

फिर बढ़ रहा कोरोना : IGMC में ऑपरेशन से पहले कोरोना टेस्ट जरूरी
इसके अंदाज के दिवाने बिजनेसमैन हर्ष गोयनका भी हो गए हैं। बिजनेसमैन हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ दिलचस्प वीडियो शेयर करते हैं। हर्ष गोयनका ने इस डोसा वाले का वीडियो शेयर किया है साथ ही अपने फॉलोअर्स को एक खास सीख भी दी है।

वीडियो में आप डोसा विक्रेता को एक फ्लैट लंबे तवे पर मशीन की रफ्तार से एक साथ कई डोसा बनाते देख सकते हैं। यह देखना काफी दिलचस्प है कि डोसा को एक सिरे से बनाने के बाद वह कैसे फेंकता है और गाड़ी के बगल में खड़ा दूसरा शख्स बड़ी ही आसानी से उसे पकड़ लेता है।

नाहन : 9 दिवसीय जोड़ मेला संपन्न, सिख युवाओं ने दिखाया गतका कौशल

वीडियो के साथ कैप्शन में हर्ष गोयनका ने लिखा, “आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए जो करना है उससे प्यार करना होगा।” उसकी नई तकनीक ने न केवल हर्ष गोयनका को प्रभावित किया है, बल्कि लोग भी इस डोसा विक्रेता के कौशल से समान रूप से प्रभावित हैं। वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं। आपको भी वीडियो पसंद आया हो तो कमेंट कर जरूर बताएं।