फॉलोअर्स के साथ शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली। दुनिया में कई तरह के लोग हैं और हर किसी का अपना-अपना अंदाज भी है। ऐसा ही अनोखा अंदाज हैं इस शख्स का जो सड़क किनारे स्टॉल पर डोसा बनाकर बेचता है। ये आदमी खास इसलिए है क्योंकि इसका डोसा सर्व करने का अंदाज बड़ा ही निराला है।
फिर बढ़ रहा कोरोना : IGMC में ऑपरेशन से पहले कोरोना टेस्ट जरूरी
वीडियो में आप डोसा विक्रेता को एक फ्लैट लंबे तवे पर मशीन की रफ्तार से एक साथ कई डोसा बनाते देख सकते हैं। यह देखना काफी दिलचस्प है कि डोसा को एक सिरे से बनाने के बाद वह कैसे फेंकता है और गाड़ी के बगल में खड़ा दूसरा शख्स बड़ी ही आसानी से उसे पकड़ लेता है।
नाहन : 9 दिवसीय जोड़ मेला संपन्न, सिख युवाओं ने दिखाया गतका कौशल
वीडियो के साथ कैप्शन में हर्ष गोयनका ने लिखा, “आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए जो करना है उससे प्यार करना होगा।” उसकी नई तकनीक ने न केवल हर्ष गोयनका को प्रभावित किया है, बल्कि लोग भी इस डोसा विक्रेता के कौशल से समान रूप से प्रभावित हैं। वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं। आपको भी वीडियो पसंद आया हो तो कमेंट कर जरूर बताएं।