फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड छानबीन में जुटी
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। शिमला के मैहली में एक निर्माणाधीन भवन में नवजात का शव मिला है। रोंगटे खड़े करने वाला पल वह था जब उस नवजात के शव को कुत्ते नोच रखे थे।
उसी समय कुछ लोग भवन के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने जैसे ही ये दृश्य देखा तुरंत पुलिस चौकी कसुम्पटी को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची है।
आम आदमी को राहत : कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, ऊना में सबसे सस्ता, जानें अपने जिला का रेट
डीएसपी सिटी मंगतराम और चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि यह नवजात किसका है इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है।
डीएसपी सिटी मंगतराम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मैहली में निर्माणाधीन भवन में कुत्ते नवजात के शव को नोच रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने भी पहुंच कर गहन छानबीन की।
आयुर्वेद के अनुसार गर्मियों में ऐसे रखेंगे दिनचर्या तो पास नहीं आएगी बीमारी
स्थानीय पंचायत प्रधान सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि सूचना मिलने के बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम भी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। आरोपियों को पकड़ कर सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए।
उधर, नवजात का शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल नवजात के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस इसमें मां-बाप के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला : वायरल वॉट्सऐप चैट सही साबित हुई, दलाल ने की 2 की पहचान
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता