Categories
Top News Himachal Latest Crime Kangra

हिमाचल : ट्रक पलटने से पैदल चल रहे युवक की मौत, निकला था बाल कटवाने

पुलिस ने मामला दर्जकर शुरू की जांच

नगरोटा बगवां। हिमाचल के कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां में ट्रक पलटने से एक पैदल चल रहे युवक की मौत हो गई है। हादसा पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत ठानपुरी में हुआ है। मरने वाले युवक की शिनाख्त संजय कुमार (32) वर्ष पुत्र बीर सिंह निवासी गांव बंडी डाकघर नागनपट्ट तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। बता दें कि आज सुबह करीब 8 बजकर 45 मिनट पर ठानपुरी में सामान से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से इसकी चपेट में संजय कुमार आ गया। संजय की मौके पर ही मौत हो गई।

हिमाचल के इन पूर्व विधायक के घर पर चोरी का प्रयास, मामला दर्ज

हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा भेज दिया है। पुलिस मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। उधर, प्रशासन की तरफ से मृतक संजय कुमार के परिवार को दस हजार रुपए की फौरी राहत के तौर पर दिए गए हैं। संजय ठानपुरी में ही एक निजी होटल में काम करता था। उसके साथ काम करने वालों का कहना है कि संजय सुबह बाल कटवाने की बात कहकर निकला था। पर भगवान को कुछ और ही मंजूर था।

हिमाचल : स्टील प्लांट में जोरदार धमाका, 9 मजदूर घायल-पांच की हालत नाजुक

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें