Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest Una State News

ऊना : दो ट्रकों में भीषण टक्कर, एक चालक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती

अंब-नैहरिया रोड पर पेश आया हादसा

ऊना। जिला ऊना में अंब-नैहरिया रोड पर गुरुवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया है। दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का चालक मामूली रूप से घायल हुआ है। घायल चालक को सिविल अस्पताल अंब में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वाले चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है।

हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला : कोचिंग सेंटर्स पर पुलिस की नजर, कड़ी कार्रवाई की तैयारी

जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब सवा चार बजे पेश आया है। हादसे में मौत का शिकार हुआ चालक कुलदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी होशियारपुर पंजाब का रहने वाला है और घायल चालक संजय कुमार पुत्र स्व हंसराज गांव गलूं तहसील बंगाणा का निवासी है। ट्रक चालक संजय कुमार पतेहड़ से होशियारपुर स्थित एफसीआई के गोदाम से गेहूं लाने के लिए जा रहा था। इस दौरान दोसड़का में अंब की तरफ से आ रहे चालक कुलदीप सिंह का ट्रक विपरीत दिशा में जाकर दूसरे ट्रक से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गया।

हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों चालकों को ट्रक से बाहर निकाल कर उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने होशियारपुर निवासी चालक कुलदीप सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे चालक का उपचार अंब अस्पताल में चल रहा है।

SBI में नौकरी का मौका : 30 स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की हो रही भर्ती, जानें पूरी डिटेल 

मामले की पुष्टि थाना प्रभारी अंब आशीष पठानिया ने की है। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया पुलिस ने मौके का निरीक्षण करने के बाद हादसे में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें