Categories
Top News ENTERTAINMENT

जुड़वा बच्चों की मां बनी प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी

46 वर्षीय एक्ट्रेस ने सरोगेसी का लिया सहारा

मुंबई। हिमाचल की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा मां बन गई हैं वो भी जुड़वा बच्चों की। 46 वर्षीय एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है। प्रीति जिंटा ने अपने दोनों बच्चों के नाम की भी घोषणा कर दी है। प्रीति ने अपने बच्चों का नाम जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ रखा है। प्रीति ने मां बनने की लिए सरोगेसी का सहारा लिया है।

बीएसएनएल ने बदला 187 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, ज्यादा मिलेगी वैलिडिटी

प्रीति ने पोस्ट में लिखा है, “मैं आज आप सभी के साथ अच्छी खबर शेयर करना चाहती हूं। मैं और जीन बहुत ज्यादा खुश हैं। हमारे दिलों में इतना ज्यादा ग्रैटिट्यूड और प्यार भर गया है, क्योंकि हमारे घर में दो जुड़वां बच्चों Jai Zinta Goodenough और Gia Zinta Goodenough ने जन्म लिया है। हमारी इनक्रेडिबल जर्नी का हिस्सा बनने के लिए सभी डॉक्टर्स, नर्स और हमारी सरोगेट का दिल से बहुत शुक्रिया। सभी को बहुत सारा प्यार।”

बता दें कि प्रीति ने साल 2016 में अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी की थी। प्रीति फिलहाल अमेरिका में रहती हैं, उनके पति जीन पेशे से लॉस एंजेलिस में फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं। सोशल मीडिया पर फैंस दोनों को बधाई दे रहे हैं, साथ ही बच्चों की पहली झलक का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें