Categories
Top News Technology

जियो फाइबर ग्राहकों को मिलेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, आ रहा है “एंटरटेनमेंट बोनांजा”

सेट टॉप बॉक्स, इंटरनेट होम गेटवे और इंस्टालेशन – सब कुछ मुफ़्त

मुंबई। रिलायंस जियो ने जियो फाइबर पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 22 अप्रैल से “एंटरटेनमेंट बोनांजा” लॉन्च करने की घोषणा की है। दरअसल, जियोफाइबर के 399 रुपए और 699 रुपए के प्लान्स बेसिक इंटरनेट प्लान्स थे, जिनमें 30 और 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलती थी। अब रिलायंस जियो ने इन प्लान्स के साथ एंटरटेनमेंट परोसने का ऐलान किया है। इन नए प्लान्स का फायदा नए व मौजूदा दोनों ग्राहक उठा सकते हैं।

हिमाचल : इस बार गर्मी बढ़ने के कारण जल्दी शुरू हुआ पर्यटन सीजन, होटलों में 90% तक बढ़ी ओसीक्यूपेंसी

घोषणा के मुताबिक यूजर्स 399 रुपये प्रति माह से शुरुपए होने वाले अनलिमिटेड हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान के साथ 100 या 200 रुपए प्रतिमाह अतिरिक्त भुगतान करके 14 ओटीटी ऐप्स का मजा उठा पाएंगे। 100 रुपए अतिरिक्त दे कर ग्राहक जियो के एंटरटेनमेंट प्लान का लाभ ले सकेंगे जिसमें उन्हें 6 एंटरटेनमेंट OTT ऐप मिलेंगे। 200 रुपए के एंटरटेनमेंट प्लस प्लान में 14 ऐप शामिल किए गए हैं।

14 ऐप्स में डिज़्नी+ हॉटस्टार, Zee5, Sony Liv, Voot, Sun Nxt, Discovery+, Hoichoi, Altbalaji, Eros Now, Lionsgate, ShemarooMe, Universal+, Voot Kids, JioCinema शामिल हैं। जियो फाइबर से एक समय में की डिवाइस जोड़े जा सकते हैं ऐसे में ग्राहक मोबाइल और टीवी दोनों पर इन ऐप्स के मनोरंजक कार्यक्रम देख सकेंगे।

एंटरटेनमेंट बोनांजा के तहत कंपनी ने अपने नए पोस्टपेड यूजर्स के लिए एंट्री कॉस्ट शून्य कर दी है। यानी यूजर्स को करीब 10 हजार रुपए कीमत की सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी, जिनमें इंटरनेट बॉक्स (गेटवे राउटर), सेट टॉप बॉक्स और इंस्टॉलेशन चार्ज शामिल हैं लेकिन इसके लिए ग्राहक को जियो फाइबर पोस्टपेड कनेक्शन का प्लान लेना होगा।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें