Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest Una State News

ऊना : जंगल की आग बुझाते चपेट में आया वनरक्षक, बुरी तरह झुलसा, PGI रेफर

सैली बीट के जंगलों में लगी आग को बुझा रहे थे कर्मी

ऊना। हिमाचल में इन दिनों अग्निकांड के कई मामले सामने आ रहे हैं खासकर जंगलों में बहुत आग भड़क रही है। ऐसे समय पर दमकल कर्मी और वनरक्षकों की जान भी जोखिम में पड़ रही है। जिला ऊना में उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की रामगढ़ धार रेंज में जंगल में भड़की आग को बुझाते हुए एक वनरक्षक झुलस गया। गंभीर हालत में उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। जंगल में लगी आग को बुझाते हुए वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड राजेश कुमार आग की चपेट में आ गए। उनके साथियों ने वनरक्षक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए PGI चंडीगढ़ रेफर किया है।

 हिमाचल कैबिनेट की बैठक की तिथि में बदलाव, अब इस दिन होगी

राजेश कुमार जनवरी 2022 को डिस्पैचर से फोरेस्ट गार्ड बने हैं और अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभा रहे हैं। राजेश कुमार अपने कर्मचारियों सहित सैली बीट के जंगलों में लगी आग को शुक्रवार सुबह से ही बुझाने में लगे हुए थे। शाम तक लगभग जंगल में लगी आग पर काबू पाने में सफलता भी हासिल कर ली थी। तभी तेज हवाओं सहित तूफान चलने से आग अचानक तेज हो गई और फोरेस्ट गार्ड राजेश कुमार आग की चपेट में आ गए। हालांकि वन विभाग के कर्मचारियों ने मिल कर उन्‍हें वहां से कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला और ऊना अस्पताल ले गए। देर रात डाक्टरों ने राजेश की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हे PGI रेफर कर दिया है।

धर्मशाला : मैक्लोडगंज जा रही निजी बस सड़क से नीचे लुढ़की, कई लोग घायल 

रामगढ़ धार रेंज अधिकारी अश्वनी कुमार का कहना है राजेश कुमार बहुत ही ईमानदार हैं और अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाते हैं। शुक्रवार को जंगल की आग को बुझाते हुए चपेट में आ गए। उनका पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है आग की चपेट में आने से फॉरेस्ट गार्ड राजेश कुमार का शरीर 50 प्रतिशत से अधिक झुलस गया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें