प्रदेश में कुल आंकड़ा 2 लाख 91 हजार 669 पहुंचा
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के 583 नए मामले आए हैं। साथ ही 364 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। आज एक ने दम तोड़ा है। ऊना जिला में 84 साल के बुजुर्ग की मृत्यु हुई है। प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 2 लाख 91 हजार 669 पहुंच गया है। अभी 3,157 एक्टिव केस हैं। अब तक 2 लाख 84 हजार 363 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 4,130 है।
लाहौल घाटी में भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़- नेशनल हाईवे 003 बंद
किस जिला में कितने केस और कितने ठीक
कांगड़ा जिला में 122, शिमला में 93, मंडी में 92, चंबा में 84, सिरमौर में 52, हमीरपुर में 34, कुल्लू में 33, ऊना में 24, बिलासपुर में 21, सोलन में 12, किन्नौर में 9 और लाहौल स्पीति में 7 मामले हैं। चंबा के 87, कांगड़ा के 64, सिरमौर के 40, शिमला के 34, कुल्लू के 29, मंडी के 28, हमीरपुर के 26, बिलासपुर के 19, सोलन के 16, किन्नौर के 11, ऊना के सात और लाहौल स्पीति के तीन ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में 753, शिमला में 504, मंडी में 453, चंबा में 414, सिरमौर में 217, हमीरपुर में 214, कुल्लू में 178, सोलन में 117, ऊना और बिलासपुर में 109-109, किन्नौर में 52 और लाहौल स्पीति में 37 एक्टिव मामले हैं।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता