कुपवी में एसडीएम ऑफिस और कॉलेज खोलने की घोषणा
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ठेकेदारों को निर्देश दिए कि सभी विकासात्मक कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। यह बात उन्होंने जिला शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कुपवी में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज जिला शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कुपवी में 180 करोड़ रुपये लागत की 46 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए।
उम्र से बड़ी बातें और सोच भी ऊंची, कल KBC में अरुणोदय को देखना न भूलें
कुपवी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कुपवी में उपमंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय (एसडीएम ऑफिस) तथा राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने बलघार में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग तथा हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता अनुभाग खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कोठी-हलोग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छैला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने पशु औषद्यालय पुलबाहल को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा चौपाल के गडाला में हैलीपेड के निर्माण की भी घोषणा की।
वायरल वीडियो : IGMC के पास बहुमंजिला भवन बना मिट्टी का ढेर, प्रशासन ने गिराया
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 180 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं के किए गए लोकार्पण तथा शिलान्यास क्षेत्र के लोगों के जीवन में बदलाव लाएंगे तथा विकास को नए आयाम देंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार बिना बदले की भावना के प्रदेश के समान विकास को सुनिश्चित करने के लिए कार्यरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गत लगभग 50 वर्ष तक प्रदेश तथा केंद्र में सत्ता में रही है। लगभग तीन वर्ष पूर्व प्रदेश में केवल 2 ऑक्सीजन संयंत्र थे, जबकि आज प्रदेश में 32 ऑक्सीजन संयंत्र हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के आरंभ में प्रदेश में केवल 50 वेंटिलेटर थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह मामला प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया तथा प्रदेश के लिए पीएम केयर के तहत तुरन्त 500 नए वेंटिलेटर प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 1,000 से अधिक क्रियाशील वेंटिलेटर उपलब्ध है। उन्होंने क्षेत्र के विकास में विशेष रूचि लेने के लिए स्थानीय विधायक की सराहना की।
आज चौपाल विधानसभा के अति दुर्गम क्षेत्र कुपवी के दौरे पर हूं।
हमारी सरकार का ध्येय राज्य का समग्र विकास करना है और इसी दृष्टि से हर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत वाली विकास योजनाओं को शुरू किया जा रहा है।
कुपवी के विकास के लिए हमारी सरकार की ओर से कोई कमी नही रखी जायेगी। pic.twitter.com/EKAT7OPoaa
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 28, 2021
चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने मुख्यमंत्री का अपने विधानसभा क्षेत्र में पधारने पर स्वागत करते हुए कहा कि दूरदराज क्षेत्र होने के कारण विकास के मामले में कुपवी क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कुछ सड़क परियोजनाएं एफसीए स्वीकृतियों के कारण लंबित हैं, इसलिए यह स्वीकृतियां शीघ्र प्राप्त करने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए, ताकि क्षेत्र में सड़क नेटवर्क मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि चैपाल विधानसभा क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं।