Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

जयराम बोले- कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें ठेकेदार, नहीं तो होगी कार्रवाई़

कुपवी में एसडीएम ऑफिस और कॉलेज खोलने की घोषणा

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ठेकेदारों को निर्देश दिए कि सभी विकासात्मक कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। यह बात उन्होंने जिला शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कुपवी में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज जिला शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कुपवी में 180 करोड़ रुपये लागत की 46 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए।

उम्र से बड़ी बातें और सोच भी ऊंची, कल KBC में अरुणोदय को देखना न भूलें

कुपवी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कुपवी में उपमंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय (एसडीएम ऑफिस) तथा राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने बलघार में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग तथा हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता अनुभाग खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कोठी-हलोग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छैला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने पशु औषद्यालय पुलबाहल को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा चौपाल के गडाला में हैलीपेड के निर्माण की भी घोषणा की।

वायरल वीडियो : IGMC के पास बहुमंजिला भवन बना मिट्टी का ढेर, प्रशासन ने गिराया

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 180 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं के किए गए लोकार्पण तथा शिलान्यास क्षेत्र के लोगों के जीवन में बदलाव लाएंगे तथा विकास को नए आयाम देंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार बिना बदले की भावना के प्रदेश के समान विकास को सुनिश्चित करने के लिए कार्यरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गत लगभग 50 वर्ष तक प्रदेश तथा केंद्र में सत्ता में रही है। लगभग तीन वर्ष पूर्व प्रदेश में केवल 2 ऑक्सीजन संयंत्र थे, जबकि आज प्रदेश में 32 ऑक्सीजन संयंत्र हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के आरंभ में प्रदेश में केवल 50 वेंटिलेटर थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह मामला प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया तथा प्रदेश के लिए पीएम केयर के तहत तुरन्त 500 नए वेंटिलेटर प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 1,000 से अधिक क्रियाशील वेंटिलेटर उपलब्ध है। उन्होंने क्षेत्र के विकास में विशेष रूचि लेने के लिए स्थानीय विधायक की सराहना की।

चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने मुख्यमंत्री का अपने विधानसभा क्षेत्र में पधारने पर स्वागत करते हुए कहा कि दूरदराज क्षेत्र होने के कारण विकास के मामले में कुपवी क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कुछ सड़क परियोजनाएं एफसीए स्वीकृतियों के कारण लंबित हैं, इसलिए यह स्वीकृतियां शीघ्र प्राप्त करने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए, ताकि क्षेत्र में सड़क नेटवर्क मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि चैपाल विधानसभा क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं।

हिमाचल मौसम अपडेटः क्यों जारी हुआ येलो अलर्ट-जानने के लिए पढ़ें खबर

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 

मंडी जिला में फिर आया भूकंप, 3.6 रही तीव्रता-इस माह 16 बार डोली धरती
Categories
Top News Himachal Latest Chamba State News

डलहौजी का लंबा इंतजार खत्म, कॉलेज खोलने की घोषणा-जयराम ने दी सौगात

9वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता के समापन पर की शिरकत

चंबा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज चलो चंबा अभियान के अंतर्गत आयोजित दि हिमालयन घोरल 9वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रसिद्ध जल क्रीड़ा स्थल तलेरू में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चंबा जिला में पर्यटन परिदृश्य को नए आयाम देने में यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

भाजपा कार्यसमिति की बैठक, संचालन समिति में 14 विभागों का गठन

चलो चंबा अभियान प्रतियोगिता में 19 राज्यों से लगभग 800 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जि़ला की समृद्ध कला एवं लोक संस्कृति का जिक्र करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि यहां का प्राकृतिक सौंदर्य, हस्तकला, मूर्तिकला, शिल्प कला, प्रस्तर कला और प्रसिद्ध उत्पादों को पर्यटन से जोड़कर इनसे जुड़े कलाकारों शिल्पकारों की आर्थिकी को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि चंबा रुमाल आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है, जो प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री ने डलहौजी क्षेत्र के लोगों की चिर लंबित मांग को पूरा करते हुए डलहौजी में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू करने, राजकीय उच्च विद्यालय गंरगड को वरिष्ठ माध्यमिक बनाने, राजकीय प्राथमिक पाठशाला जटोता और छाणा को स्तरोंउन्नत कर माध्यमिक पाठशाला, राजकीय माध्यमिक पाठशाला लढेर व जतराहण को उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने की घोषणा की।

धर्मशाला: राष्ट्रीय युवा सम्मान के लिए करें आवेदन, यह लास्ट डेट

उन्होंने करवाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुंड़ला को विभिन्न विभागीय औपचारिकताओं के निरीक्षण पश्चात् समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने लचोड़ी में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान खोलने के प्रस्ताव को लेकर भी संबंधित विभाग को अवश्य कार्रवाई के निर्देश दिए।

हिमाचल के अनिल गुप्ता ने KBC में जीते 6 लाख 40 हजार रुपए

मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को नड्डल-जुतराण संपर्क सड़क और दो अन्य सड़क मार्गों को सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने की अवस्था में जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए।

कौन बनेगा करोड़पति में मंडी के अनिल गुप्ता, शिमला में हैं जन्मे

डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत विकास कार्यों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विधानसभा में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के तहत की गई 24 घोषणाओं में से 19 परियोजनाओं का कार्य पूरा किया जा चुका है और शेष पांच परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सरकार के कार्यकाल की तुलना में पिछले चार वर्षों के दौरान तीन गुणा से ज्यादा कार्य वर्तमान सरकार के कार्यकाल में किए गए हैं। इस अवधि में 14 बड़े गांव को सड़क सुविधा प्रदान करने के साथ चार बड़े पुलों का भी निर्माण किया गया है।

हिमाचल का Survival: जंगल में गुजारे चार दिन, 14 नवंबर से था लापता

मुख्यमंत्री ने इस दौरान लगभग 103 करोड़ रुपये की लागत वाले दस विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और चार परियोजनाओं की आधारशिला रखीं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान उप-तहसील तेलका का शुभारंभ भी किया।

चंबाः खाई में गिरी कार, मंडी निवासी युवा डॉक्टर की गई जान

मुख्यमंत्री ने इस दौरान चंबा चलो अभियान के थीम साॅन्ग और द ट्रैवलर ट्रेल्स पत्रिका के विशेषांक का विमोचन किया। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मेडल और ट्राॅफी प्रदान किए।

मुख्य सचेतक, हिमाचल प्रदेश विधानसभा विक्रम सिंह जरयाल, विधायक जियालाल कपूर व पवन नैय्यर, अध्यक्ष जिला कृषि उपज मंडी समिति डीएस ठाकुर, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम जय सिंह, भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी, प्रदेश अध्यक्ष कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ एवं प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष जसवीर नागपाल सहित अन्य गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें