Categories
Top News National News

जेईई मेन अप्रैल-मई सेशन की परीक्षाओं की डेट फाइनल, जुलाई-अगस्त में होंगे एग्जाम

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके दी जानकारी

नई दिल्ली। जेईई मेन परीक्षा 2021 के बचे हुए दो चरणों की परीक्षाओं का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने अप्रैल और मई सेशन की परीक्षाओं की डेट की घोषणा कर दी है। जेईई मेन अप्रैल सेशन की परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी, वहीं मई सेशन की परीक्षाएं 25 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त तक चलेंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री, रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।

जेईई मेन परीक्षा की तारीखों के अलावा मेडिकल छात्र भी लंबे समय से नीट 2021 के अपडेट का भी इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक उस परीक्षा की तारीखों पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। शिक्षा मंत्री ने इन परीक्षाओं की घोषणा के दौरान भी नीट परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में कोई भी अपडेट नहीं दी गई है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें