Categories
TRENDING NEWS Weather Top News Himachal Latest Lahoul Spiti State News

हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू, रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा दर्रा पर्यटकों के लिए बंद

शिमला। हिमाचल में बर्फ के दीदार को तैयार हो जाएं। मौसम के करवट बदलते ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। लाहौल-स्पीति के कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है वहीं, कांगड़ा की धौलाधार की पहाड़ियां भी अक्टूबर माह में ही बर्फबारी से सफेद हो गई हैं। बर्फबारी के चलते कोक्सर लोसर काजा राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। प्रदेश भर में हो रही बारिश व ऊंची चोटियों में बर्फबारी के चलते हिमाचल शीत लहर की चपेट में आ गया है।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड : रंकज वर्मा बोले – मैं बेगुनाह, सोशल मीडिया ने फंसाया 

भारी बर्फबारी से रोहतांग सहित शिंकुला व बारालाचा दर्रा पर्यटकों के लिए बंद हो गए हैं। दर्रों सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है, जबकि मनाली व लाहौल घाटी में लगातार बारिश का दौर जारी है। लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है। स्पीति के उपमंडल मुख्यालय काजा में भी ताजा बर्फ गिरने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

किन्नौर: अनियंत्रित होकर गिरी पिकअप, कांगड़ा निवासी दो लोगों की मौत 

मनाली लेह मार्ग में भी भारी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी को देखते हुए वाहनों को मनाली की ओर दारचा व लेह की ओर उपसी और सरचू में रोक दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए लाहौल स्पीति प्रशासन सतर्क है। मनाली प्रशासन ने भी रोहतांग दर्रे की ओर जाने वाले वाहनों को गुलाबा में रोक दिया है।

शिमला के नेरवा में खाई में गिरी कार-दो की गई जान, एक घायल 

दूसरी ओर दारचा शिंकुला पददुम मार्ग में भी भारी बर्फबारी हो रही है। यह मार्ग भी वाहनों के लिए बंद कर दिया है। स्पीति की ओर कुंजुम जोत में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। प्रशासन ने इस मार्ग पर भी सफर न करने की सलाह दी है।

राकेश पठानिया बोले-स्वास्थ्य विभाग का एक महत्वपूर्ण अंग बनीं आशा वर्कर

डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि रोहतांग दर्रे में बर्फ़बारी हो रही है। बर्फ़बारी को देखते हुए पर्यटकों के लिए दर्रा बंद कर दिया गया है। मौसम की स्थिति को देखते हुए ही पर्यटकों की आवाजाही करवाई जाएगी। दूसरी ओर एसपी लाहौल स्पीति ने कहा बारालाचा दर्रे में बर्फबारी हो रही है। उन्होंने सैलानियों से आग्रह किया कि मौसम साफ होने तक सफर न करें।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें