Categories
Top News Himachal Latest Crime Shimla State News

फर्जी आईजी बनकर वसूली मामले में धरे हरियाणा पुलिस के कर्मी 9 दिन के रिमांड पर

शिमला। हिमाचल में केंद्र सरकार का फर्जी आईजी बनकर उद्योगपतियों से जबरन वसूली मामले में हरियाणा पुलिस के दो कर्मियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को 9 दिन का पुलिस रिमांड मिला है।

मामले में हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल रविंद्र और जेल वार्डन जसवीर को गिरफ्तार किया है। रविंद्र सोनीपत और जसवीर जगाधरी जेल यमुनानगर में तैनात है। हिमाचल के कालाअंब के एक उद्योगपति की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। आरोपियों को नाहन कोर्ट में पेश किया।

ऊना और पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हेरोइन, नगदी और मोबाइल बरामद 

हिमाचल के पुलिस स्टेशन भराड़ी में 6 जनवरी 2022 को करोड़ों रुपए की जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया था। मामले के अनुसार आरोपी विनय अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर केंद्र सरकार का आईजी बताकर 1.49 करोड़ की जबरन वसूली की है।

आरोपी हिमाचल प्रदेश के कालाअंब, बद्दी, नालागढ़ सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्रों के औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा करता था। उसके साथ हरियाणा पुलिस के वर्दीधारी और सशस्त्र पुलिस अधिकारी भी अवैध रूप से जाते थे।

हिमाचल : कोरोना के 547 नए मामले, 618 हुए ठीक, आज 6 की गई जान

जांच के दौरान यह पता चला है कि हिमाचल में दर्ज यह मामला सिर्फ हिमशैल का छोटा सा भाग है। इसकी गहन जांच की आवश्यकता है। विनय अग्रवाल के नेतृत्व वाले गिरोह ने केंद्र सरकार में आईजी होने की आड़ में हिमाचल और अन्य राज्यों के कई उद्योगपतियों से मोटी रकम की उगाही की है। जांच से पता चलता है कि यह मामला कोई सामान्य कॉलर अपराध नहीं है, बल्कि कई लिंक वाला अपराध है।

कांगड़ा : बाथू पुल के पास बाइक हुई स्किड, समेला के युवक की गई जान
मामले की जांच को एसआईटी गठित

इस मामले की जांच को प्राथमिकता के आधार पर अंतिम रूप देने के लिए डीजीपी संजय कुंडू ने एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी एसपी पुलिस साइबर क्राइम रोहित मालपानी की अध्यक्षता में गठित की है। इसमें एसपी ईओडब्ल्यू गौरव सिंह, एसपी सीआईडी क्राइम विरेंद्र कालिया, एएसपी साइबर क्राइम नरवीर सिंह राठौर, डीएसपी सीआईडी क्राइम मुकेश कुमार भी शामिल हैं। इसके अलावा दो इंस्पेक्टर, दो एसआई और एक एएसआई को भी एसआईटी में शामिल किया गया है।

पे-स्केल को लेकर सचिवालय कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

हिमाचल : 10वीं फर्स्ट टर्म परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां देखें परिणाम

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Shimla

हिमाचलः केंद्र सरकार में आईजी बताकर जबरन वसूले करोड़ों रुपए, जांच में बड़ा खुलासा

हिमाचल के बाहरी राज्यों में भी लूटी है मोटी रकम

शिमला। हिमाचल के पुलिस स्टेशन भराड़ी में 6 जनवरी 2022 को करोड़ों रुपए की जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया था। मामले के अनुसार आरोपी विनय अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर केंद्र सरकार का आईजी बताकर 1.49 करोड़ की जबरन वसूली की है।

आरोपी हिमाचल प्रदेश के कालाअंब, बद्दी, नालागढ़ सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्रों के औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा करता था। उसके साथ हरियाणा पुलिस के वर्दीधारी और सशस्त्र पुलिस अधिकारी भी अवैध रूप से जाते थे।

नेशनल हाईवे-305 पर दरकी पहाड़ी, कार पर गिरे पत्थर, सवारियां बाल-बाल बचीं

मामले की जांच में खुलासा हुआ कि मामला छोटा नहीं है और इसके तार हिमाचल से ही नहीं जुड़े हैं। बल्कि अन्य राज्यों से भी जुड़े हैं। मामले की गहन जांच की जरूरत है। डीजीपी ऑफिस शिमला से जारी प्रेस नोट के अनुसार आरोपी विनय अग्रवाल के खिलाफ थाना सीआईडी भराड़ी में 6 जनवरी 2022 मामला दर्ज किया गया है।

आरोप है कि आरोपी विनय अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ केंद्र सरकार में खुद को आईजी बताकर 1.49 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की। आरोपी हिमाचल प्रदेश के काला अंब, बद्दी, नालागढ़ सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्रों के औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा करता था। हरियाणा पुलिस के वर्दीधारी और सशस्त्र पुलिस अधिकारी भी उसके साथ अवैध रूप से जाते थे।

बसंत पंचमी पर स्थानीय अवकाश हिमाचल सरकार के इन कर्मियों के लिए मान्य

जांच के दौरान यह पता चला है कि हिमाचल में दर्ज यह मामला सिर्फ हिमशैल का छोटा सा भाग है। इसकी गहन जांच की आवश्यकता है। विनय अग्रवाल के नेतृत्व वाले गिरोह ने केंद्र सरकार में आईजी होने की आड़ में हिमाचल और अन्य राज्यों के कई उद्योगपतियों से मोटी रकम की उगाही की है। जांच से पता चलता है कि यह मामला कोई सामान्य कॉलर अपराध नहीं है, बल्कि कई लिंक वाला अपराध है।

मामले की जांच को एसआईटी गठित

इस मामले की जांच को प्राथमिकता के आधार पर अंतिम रूप देने के लिए डीजीपी संजय कुंडू ने एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी एसपी पुलिस साइबर क्राइम रोहित मालपानी की अध्यक्षता में गठित की है। इसमें एसपी ईओडब्ल्यू गौरव सिंह, एसपी सीआईडी क्राइम विरेंद्र कालिया, एएसपी साइबर क्राइम नरवीर सिंह राठौर, डीएसपी सीआईडी क्राइम मुकेश कुमार भी शामिल हैं। इसके अलावा दो इंस्पेक्टर, दो एसआई और एक एएसआई को भी एसआईटी में शामिल किया गया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें