Categories
Top News Lifestyle/Fashion

शॉपिंग मॉल हो या टेलर की दुकान, कपड़े ट्राई करते समय लड़कियां इन 5 बातों का रखें ध्यान

हिमाचल के सोलन जिला के नालागढ़ में एक टेलर ने कपड़े बदलते युवती का चोरी छिपे वीडियो तो बनाया ही पर उसे व्हाट्सएप पर वायरल भी कर दिया। पुलिस ने युवती की मां की शिकायत पर नालागढ़ मेन बाजार में टेलर की दुकान करने वाले व्यक्ति अबरार मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने टेलर से कपड़े सिलवाए थे और करीब दो माह पहले वह टेलर की दुकान पर सूट लेने गई थी। वहां हिडन कैमरा से टेलर ने उसका वीडियो बनाया और फिर उसको वायरल कर दिया। इस तरह का हादसा किसी भी लड़की के साथ हो सकता है। आपको भी टेलर की दुकान या शॉपिंग मॉल में कपड़े ट्राई करते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप कहीं भी किसी भी शॉपिंग मॉल या टॉयलेट का यूज करें तो इन पांच बातों का ध्यान जरूर रखें –

गाय के अंतिम संस्कार के बाद अब तेरहवीं के भोज देगा ये परिवार, बांटे जा रहे कार्ड

1. ट्रायल रूम में एक शीशा जरूर लगा होता है। कपड़े बदलने से पहले शीशे पर उंगली रख कर चेक करें। अगर उंगली और मिरर के बीच जगह दिखे तो समझ लें कि शीशा सही है। लेकिन अगर गैप नहीं है तो समझ जाइए, दूसरी तरफ भी शीशे से कोई देख रहा है।

2. रूम की लाइट बंद करके अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाएं और उससे शीशे के दूसरी तरफ देखने की कोशिश करें। अगर मिरर टू-वे हुआ तो इससे पता लग जाएगा।

3. आजकल सभी स्मार्टफोन में हिडन कैमरा फाउंडर ऐप होता है। उसे डाउनलोड करके आप आपको जहां पर कैमरा लगे होने का शक है वहां अपने फोन को घुमाए। अगर एप में लाल रंग का निशान आए तो समझ जाइए कि वहां कोई हिडन कैमरा लगा है।

4. शीशे के बिल्कुल नजदीक जाएं और अगर आपका चेहरा थोड़ा अलग दिखाई दे ते समझें कि मिरर टू-वे है।

5. जब कभी भी आपको किसी जगह पर कैमरा लगे होने का शक हो तो पूरे रूम की लाइट बंद कर दें और चेक करें कि कमरे में कोई लाल और हरी लाइट तो नहीं जल रही है। अगर कमरे में आपको ये लाइट दिख रही है तो इसका मतलब है कि कैमरा चल रहा है।

आशा करते हैं कि लड़कियां इन बातों का ध्यान रखें और इस तरह की स्थिति को पहले ही भांप लें ताकि भविष्य में कोई उनके साथ इस तरह की घिनौनी हरकत ना कर पाए। ewm24.in की ये जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट जरूर करें। हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें