Categories
Top News SPORTS NEWS

ICC T20I रैंकिंग में भारतीय टीम नंबर वन, देखें कौन किस पोजीशन पर

नई दिल्ली। भारतीय टीम भले ही एशिया कप 2022 के फाइनल में नहीं पहुंच पाई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से जीत मिली। खुशी की बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम ताजा आइसीसी टी 20 टीम रैंकिंग में पहले नंबर को रिटेन करने में सफल रही है।

शिमला : चौपाल में भारी भूस्खलन, बाग स्कूल का भवन गिरा

आइसीसी की तरफ से जारी की गई टी20 टीम रैंकिंग में भारतीय टीम 268 रेटिंग अंक के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है, जबकि इंग्लैंड की टीम भारत से ठीक नीचे यानी दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड की टीम इस वक्त पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं और इसमें दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर है।

हिमाचल में बड़ा हादसा : पर्यटकों की गाड़ी खड्ड में गिरी, 5 की गई जान, 11 जख्मी

इंग्लैंड की टीम के अभी 261 अंक हैं और वो भारत से सिर्फ 7 अंक पीछे है। वहीं तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम 258 रेटिंग अंक के साथ मौजूद है। साउथ अफ्रीका अभी भारत दौरे पर है और उसे भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है जिसकी शुरुआत बुधवार से होगी।

हिमाचल : एक दिन में 9 लोगों की गई जान, 5 लापता-16 घायल, जानें डिटेल

पाकिस्तान की टीम फिलहाल रैंकिंग में चौथे नंबर पर है, लेकिन उसके भी 258 अंक हैं। न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो वो 252 रेटिंग अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। मौजूदा टी20 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम रैंकिंग में 250 रेटिंग अंक के साथ छठे स्थान पर है जबकि वेस्टइंडीज सातवें, श्रीलंका आठवें, बांग्लादेश नौवें और अफगानिस्तान दसवें नंबर पर है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Categories
Top News SPORTS NEWS KHAS KHABAR

एशिया कप 2022 : श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया, फाइनल में जाने की उम्मीद खतरे में

एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचने की भारत की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। पाकिस्तान से हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ भी कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। दुबई में भारत को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

श्रीलंका ने भारत से मिले 174 रनों के लक्ष्य को 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हासिल कर लिया। इस तरह श्रीलंका ने लगातार दो जीत के साथ फाइनल में एक कदम रख लिया, जबकि टीम इंडिया पर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

एक बार फिर दुबई में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। टीम इंडिया ने पारी की शुरुआत में 16 गेंदों के अंदर केएल राहुल और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए थे। स्कोर सिर्फ 13 रन था। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने एक आतिशी पारी खेली और सिर्फ 32 गेंदों में फिफ्टी जमा दी। रोहित ने इस दौरान सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।

13वें ओवर में जब रोहित आउट हुए, तब भारत का स्कोर 110 रन था। ऐसे में उम्मीद थी कि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज धुआंधार बैटिंग से टीम को 190 के पार पहुंचा देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रोहित का विकेट गिरने के बाद बची हुई 46 गेंदों में भारतीय टीम सिर्फ विकेट गंवाती रही और कुल 63 रन ही बोर्ड पर जोड़ सकी।

एक बार फिर हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत और दीपक हु्ड्डा एक-दो बड़े शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए। आखिर में रविचंद्रन अश्विन के 7 गेंदों में ठोके 15 रनों की मदद से भारतीय टीम 173 तक पहुंच सकी।