यज्ञ दत्त शर्मा/राजगढ़। हिमाचल के सिरमौर जिला के राजगढ़ से बथाऊ धार रूट पर HRTC बस के समय पर न चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह बस सोलन से आती है, लेकिन कभी बस 6 बजे तो कभी इससे लेट राजगढ़ पहुंचती है। बस के समय पर न चलने से सर्दियों में लोगों खासकर महिलाओं और स्कूली छात्रों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है।
बता दें कि राजगढ़ बस अड्डे से बथाऊ धार के लिए HRTC बस चलने का समय शाम करीब 5 बजकर 20 मिनट है। पर बस रोज लेट राजगढ़ से बथाऊ धार के लिए चलती है। बथाऊ धार राजगढ़ से करीब 29 किलोमीटर दूर है।
लोगों को अंधेरे में अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है। इससे महिलाओं और स्कूली छात्रों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर कहीं रास्ते में बस खराब आदि हो जाए तो मुश्किलें और बढ़ जाती हैं।
लोगों ने बस को समय पर चलाने की मांग को लेकर एसडीएम को भी पत्र लिखा है। साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया है। इससे बावजूद लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है।
लोगों का कहना है कि राजगढ़ में तीन चार साल पहले HRTC का सब डिपो खुला था। यहां पर न तो अतिरिक्त बसें हैं और न ही स्टाफ पूरा है।
अगर डिपो को अतिरिक्त बसें मिल जाएं तो समस्या का समाधान हो सकता है। साथ ही राजगढ़ सब डिपो में गंदगी का भी आलम है। लोगों ने मांग की है कि राजगढ़-बथाऊ धार बस राजगढ़ से रोज शाम पांच बजे रवाना हो।
एचआरटीसी के आरएम सोलन सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि कई बार सोलन से लेट पहुंचने पर बस समय पर नहीं चल पाती है। जल्द ही समस्या का हल कर दिया जाएगा। इस पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य जारी है।
जनता की मांग को देखते हुए HRTC प्रबंधन ने छायाचित्र (Photo)/ वृत्तचित्र (Video) प्रतिस्पर्धा की तारीख को 30 नवंबर 2023 से 15 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया है। यह जानकारी HRTC महाप्रबंधक (यातायात) पंकज सिंघल ने दी।
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने वोल्वो यात्रियों के लिए शुरू की फीडबैक सेवा से मिले सुझावों के आधार पर रूट में कुछ बदलाव किए हैं।
शिमला-दिल्ली आने जाने वाली HRTC की वॉल्वो बसें अब कालका से नहीं बल्कि सीधे बाइपास से होकर जाएगी और कुछ वॉल्वो रूट चंडीगढ़ के बजाय सीधे दिल्ली जाएंगें। शिमला-दिल्ली रूट पर चलने वाली वोल्वो बसें पिंजौर बाईपास होकर चलेंगी।
एचआरटीसी (HRTC) की ओर से वोल्वो यात्रियों के लिए शुरू की फीडबैक सेवा से मिले सुझावों के आधार पर निगम ने वोल्वो रूटों में संशोधन किया है। निगम प्रबंधन ने फैसला लिया है कि शिमला-दिल्ली रूट पर आवाजाही करने वाली कोई भी वोल्वो कालका, पिंजौर, परवाणू नहीं जाएगी।
यात्रियों का समय बचाने के लिए निगम द्वारा शिमला से दिल्ली चलने वाली वोल्वो बस सेवाओं के रूट में निम्न परिवर्तन किए गए हैं …
शिमला से दिल्ली व दिल्ली से शिमला चलने वाली हर वोल्वो बस पिंजौर बाइपास से होकर जाएगी। ये बसें कालका, पिंजौर, परवाणू नहीं जाएगी।
दिल्ली से रात 9:30 और10:30 बजे चलने वाली वोल्वो बसे जीरकपुर से सीधे पंचकुला होते हुए शिमला आएगी। ये दोनों बसें चंडीगढ़ नहीं जाएंगी ताकि यात्रियों के समय की बचत हो सके।
शिमला से सुबह 9:45 बजे चलने वाली वोल्वो पंचकुला से ट्रिब्यून चौक होते जाएगी और शिमला से दोपहर बाद 1:45 वोल्वो सीधी पंचकुला से जीरकपुर होते हुए दिल्ली जाएगी। रूटों में बदलाव से यह गाड़ियां दिल्ली पहुंचने में लगभग दो घंटे कम लेगी। इससे यात्री जाम में नहीं फंसेंगे और आसानी से मेट्रो पकड़ सकेंगे।
शिमला से चंडीगढ़ एयरपोर्ट वोल्वो पिंजौर बाईपास से होकर चलेगी। पिंजौर, कालका, परवाणु से निगम की वोल्वो में सफर करने वाले यात्री टीटीआर परवाणु या फिर पिंजौर (दिल्ली- शिमला हाईवे) से इन बसों में सवार हो सकेंगे।
शिमला। एचआरटीसी प्रबंधन अपने कर्मचारियों की लापरवाहियों को लेकर सख्त हो गया है और तुरंत एक्शन भी ले रहा है। कुछ ऐसा ही एक्शन लिया गया है ड्यूटी के दौरान नशे में धुत्त मिले HRTC कंडक्टर पर। एचआरटीसी प्रबंधन ने कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है।
मामला एचआरटीसी के ढली डिपो के तहत सामने आया है। ढली डिपो से शिमला-जुन्गा सड़क पर चलने वाली बस के कंडक्टर को ऑन ड्यूटी नशे की हालत में पाया गया। इसके बाद कंडक्टर के खिलाफ जांच बैठाई गई। प्रथम जांच में एचआरटीसी कंडक्टर को दोषी पाया गया है। इसके बाद एचआरटीसी ने कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है।
एचआरटीसी ढली डिपो के आरएम विनोद शर्मा का कहना है कि जुन्गा-शिमला रूट पर कंडक्टर की लापरवाही सामने आने और ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाए जाने के बाद प्रबंधन ने कंडक्टर के खिलाफ जांच बैठाई थी। प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद अब कंडक्टर को सस्पेंड किया है।
शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) दिवाली पर 174 स्पेशल बसें चलाने जा रहा है, ताकि दिवाली के लिए घर आने वाले नौकरी व कामकाजी लोगों को दिक्कत पेश न आए।
10 और 11 नवंबर को दिल्ली- चंडीगढ़ और बद्दी से ये अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इसमें सामान्य और वोल्वो बसें शामिल हैं। दिवाली के बाद भी लोगों को वापस जाने के लिए इस प्रकार का प्रावधान किया है।
हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर का कहना है कि दिवाली के चलते 10 नवंबर को 92 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।
11 नवंबर को 82 अतिरिक्त बसें यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही हैं। बावजूद इसके यदि यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है या बुकिंग ज्यादा आती है तो इसकी संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है।
शिमला। HRTC लगेज पॉलिसी को फेल करने के षड्यंत्र के आरोप में बर्खास्त दोनों कंडक्टर को हाईकोर्ट से फिलहाल राहत मिल गई है। अदालत ने परिचालकों को बर्खास्त करने के आदेशों पर अंतरिम रोक लगा दी है। कोर्ट ने प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी।
बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) द्वारा आय में बढ़ोतरी के लिए लागू की लगेज पालिसी को फेल करने के कथित षड्यंत्र मामले में दो कंडक्टर को बर्खास्त कर दिया है। ये कंडक्टर रिकांगपिओ यूनिट के राजेश कुमार व सुनील कुमार हैं।
अनुबंध पर सेवाएं दे रहे परिचालक परिवहन सेवा आचरण नियम (कंडक्ट रूल), अनुबंध सेवा नियम और निगम की सोशल मीडिया पॉलिसी के उल्लंघन के दोषी पाए जाने पर दोनों परिचालकों को प्रबंधन द्वारा बर्खास्त किया गया है।
HRTC से बर्खास्त परिचालक सुनील कुमार ने कुछ दिन पहले शिमला में मीडिया से बातचीत में कहा था कि एचआरटीसी की लागू हुई नई लगेज पॉलिसी को लेकर काफी बवाल मचा था और कईं ऐसे मामले सामने आए थे, जिनसे निगम की छवि खराब हो रही थी।
हम भी इस विषय को लेकर अपने छोटे से व्हाट्सएप ग्रुप पर केवल चर्चा कर रहे थे न कि किसी सार्वजनिक प्लेटफार्म पर बात कर रहे थे, जिससे की जनता के बीच गलत संदेश जाए।
हम केवल अपनी बातें ग्रुप में अपने कर्मचारी साथियों (परिवार) के बीच ही रख रहे थे। चर्चा की कुछ प्रतिलिपियों को आधार बनाकर प्रबंधन के समक्ष रखा गया और हमें बिना जांच पड़ताल के ही बर्खास्त कर दिया गया है।
इसके बाद सुशील कुमार और राजेश कुमार ने प्रबंधन की ओर से जारी बर्खास्तगी आदेशों को हाईकोर्ट के समक्ष चुनौती दी। याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अदालत ने आदेशों में स्पष्ट किया कि मामले की आगामी सुनवाई तक याचिकाकर्ताओं को सेवा से बर्खास्त न किया जाए।
शिमला। एचआरटीसी (HRTC) बसों में कैशलेस प्रणाली शुरू होगी। बस में सफर करने के लिए यात्री कैश पर ही निर्भर नहीं रह सकेंगे। वे डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि अन्य माध्यमों से भी किराया अदा कर सकेंगे।
तीन माह के अंदर एचआरटीसी बसों में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। यह जानकारी एचआरटीसी बीओडी की बैठक के बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने दी।
उन्होंने कहा कि बैठक में कैशलेस प्रणाली को लेकर भी चर्चा की गई। कैशलेस प्रणाली तीन माह के अंदर लागू कर दी जाएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि वहीं बुकिंग की व्यवस्था भी मजबूत की जा रही है।
हवाई अड्डों की तरह बस कब आएगी या कब आई या फिर लेट है आदि की जानकारी भी यात्रियों को मिलेगी। हिमाचल के 6 बस अड्डों में इस शुरू किया जाएगा।
एचआरटीसी हेल्पलाइन भी शुरू कर दी गई है। 1100 नंबर को एचआरटीसी के साथ लिंक किया गया है। बस की ट्रेकिंग के लिए जीपीएस की सुविधा भी हर जगह सुनिश्चित की जा रही है।
HRTC द्वारा चिन्हित ढाबों को लेकर कई बार यात्रियों की शिकायत रहती है कि खाना अच्छा नहीं मिलता या बैठने को जगह नहीं है। इसको लेकर भी बीओडी में चर्चा हुई है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि 99 फीसदी जगह एचआरटीसी ने चिन्हित की हैं, जिन ढाबों पर बसें खड़ी होनी हैं। इससे एचआरटीसी को आय होती है।
यह प्रणाली भी पहले से चली आ रही है। पर कई बार खाना अच्छा न मिलने की शिकायत मिलती रही हैं। इसके लिए फूड कमेटी समय समय पर ढाबों की जांच करेंगी। यह देखेगी कि ढाबे में खाना कैसा मिल रहा है। बैठने के लिए जगह है, शौचालयों की व्यवस्था है या नहीं है।
शिमला। एचआरटीसी (HRTC) कर्मियों और पेंशनर को दिवाली का तोहफा मिल गया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बीओडी की बैठक में लंबित महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया है। 3 करोड़ के लगभग महंगाई भत्ता एक किस्त में अदा किया जाएगा।
इसके साथ ही कमीशन के माध्यम से 300 कंडक्टर के पद भरने को भी मंजूरी दी है। साथ ही किराये में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी न करने का निर्णय लिया है। बीओडी बैठक डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बीओडी बैठक की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी 50 साल में प्रवेश कर गया है। यह गोल्डन जुबली साल है। एक साल के अंदर क्या गतिविधियां करनी हैं, इसको लेकर बैठक में चर्चा हुई। इसके लिए कैलेंडर जारी किया जाएगा।
कैलेंडर में एक साल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी होगी। इसके अलावा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर भी मंथन हुआ। इसके लिए प्रदेश और देश के धार्मिक स्थलों के लिए रूट रि डिजाइन किए जाएंगे। इसके लिए 100 रूट चिन्हित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि एचआरटीसी कर्मचारियों और पेंशनर का करीब 3 करोड़ महंगाई भत्ता लंबित है। बीओडी की बैठक में महंगाई भत्ता के रूप में दिवाली का तोहफा देने का फैसला लिया है। यह एक किस्त में अदा किया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सितंबर 2023 तक मानदंड पूरा करने वाले 400 कर्मचारियों को नियमित किया है। साथ ही कर्मचारियों का छुट्टियों का पैसा अदा करने का भी निर्णय लिया है। एचआरटीसी में ओपीएस को भी प्राथमिकता के साथ लागू किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कंडक्टर के 300 पद कमीशन के आधार पर भरने मंजूरी कर दी है। इसके साथ एचआरटीसी खर्चे घटाओ आय बढ़ाओ की नीति पर चल रहा है। एचआरटीसी का एक माह का खर्च 145 करोड़ रुपए है।
आमदनी 70 से 75 करोड़ के बीच है। बाकी सरकार से लेते हैं। किराए में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में निजी बस ऑपरेटर उनसे मिले थे और न्यूनतम किराये में बढ़ोतरी की मांग की थी। बीओडी में किराये को न बढ़ाने का फैसला लिया है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि लगेज पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अगर कुछ बदलाव हुआ है तो यह कि जो लोग बस में सफर नहीं करते हैं और सामान भेजते हैं, उनसे किराया लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शुरुआत में निगम को करीब एक करोड़ रुपए आमदनी हुई है।
शिमला। एचआरटीसी (HRTC) को खाटू श्याम मंदिर के लिए परमिट मिल गया है। अब जल्द ही बस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा। यह जानकारी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में मीडिया से बातचीत में दी है।
उन्होंने कहा कि खाटू श्याम बस के लिए हम दूसरे राज्य से परमिट ले आए हैं। जल्द बस शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए अंतिम औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
बता दें कि चिंतपूर्णी से खाटू श्याम मंदिर के लिए HRTC बस सेवा दौड़ेगी। बस चिंतपूर्णी से चलेगी और अंब, ऊना, हरोली, गोंदपुर जयचंद, झुंग्गी, खेड़ा, कलमा मोड़ से होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी।
इसके बाद बस नरवाणा से होते हुए हिसार से आगे खाटू श्याम मंदिर (सीकर राजस्थान) तक जाएगी। बस कुल 1500 किलोमीटर का लंबा सफर तय करेगी।
श्री खाटू श्याम जी राजस्थान राज्य के सीकर जिले में एक प्रसिद्ध गांव है, जहां पर बाबा श्याम का विश्व विख्यात मंदिर है। ये मंदिर करीब 1000 साल पुराना है।
इस मंदिर में भीम के पौत्र और घटोत्कच के तीनों पुत्रों में से ज्येष्ठ पुत्र बर्बरीक के सिर की पूजा होती है, जबकि बर्बरीक के शरीर की पूजा हरियाणा के हिसार जिले के एक छोटे से गांव स्याहड़वा में होती है।
हिंदू धर्म के अनुसार, खाटू श्याम जी ने द्वापरयुग में श्री कृष्ण से वरदान प्राप्त किया था कि वे कलयुग में उनके नाम श्याम से पूजे जाएंगे। श्री कृष्ण बर्बरीक के महान बलिदान से काफी प्रसन्न हुए और वरदान दिया कि जैसे-जैसे कलियुग का अवतरण होगा, तुम श्याम के नाम से पूजे जाओगे।
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों में लगेज पॉलिसी को लेकर फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में हर सामान की विस्तार से जानकारी दी गई है कि HRTC की बसों में किस सामान का कितना टिकट लगेगा और किस सामान का टिकट नहीं लगेगा।
HRTC लगेज पॉलिसी के तहत किसी भी यात्री के साथ घरेलू सामान 30 किलोग्राम तक अथवा किसी भी आकार के दो बैग फ्री ले जाए जा सकते हैं।बच्चों की ट्रॉली और बच्चों की तिपहिया साइकिल, यात्री के लिए व्हील चेयर, यात्री के साथ लैपटॉप (अधिकतम 2) और सेब का बॉक्स (उपहार पैक), सेब की एक पेटी (फुल पेटी) भी निशुल्क ले जा सकते हैं।
एक यात्री के साथ एक फुल सेब की पेटी या सेब का बॉक्स उपहार पैक ही मान्य है। यदि सेब की एक फुल पेटी व सेब का बॉक्स उपहार पैक यात्री के साथ होने पर सेब की एक पेटी (फुल) को ही निशुल्क माना जाएगा।
नई सामान दरों में ऑफिस चेयर/डाइनिंग चेयर(लोहा/लकड़ी), सिलाई मशीन/पंखा किसी भी प्रकार का, प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी(संख्या एक से तीन), बिना यात्री व्हील चेयर, यात्री के साथ लैपटॉप(दो से ज्यादा), 21 इंच तक एलसीडी/एलईडी टीवी और एलसीडी/एलईडी मॉनिटर, सेब का बॉक्स (एक उपहार पैक) एक यात्री के साथ एक से ज्यादा, पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां(20 किलोग्राम तक) और पिंजरे में बंद पक्षी के लिए एक यात्री किराए का चौथा भाग किराया देना होगा।
वहीं, सोफा चेयर सिंगल सीट, फोल्डिंग बेड/सिंगल बेड (लकड़ी/लोहा), प्लास्टिंग/फोल्डिंग कुर्सी (4 से 6), साइकिल, डेस्कटॉप कंप्यूटर के साथ LCD/LED मॉनिटर, 21 से 40 इंच तक LCD/LED TV और LCD/LED मॉनिटर, सेब की पेटी (फुल पेटी), पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां(40 किलोग्राम तक), किसी भी प्रकार का बैग/बैगेज/बॉक्स जिसमें ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स/इलेक्ट्रॉनिक आइटम/इलेक्ट्रिकल आइटम/सूखे फल/नए बर्तन/कॉस्मेटिक आइटम/होजरी आइटम/दवाएं/मेडिकल उपकरण(40 किलोग्राम), विशाल सामग्री(10 किलोग्राम तक) और अन्य सामान(सारणी में नहीं दर्शाया गया है)(40 किलोग्राम तक) के लिए एक यात्री किराये की आधी टिकट लगेगी।
डाइनिंग टेबल/ऑफिस टेबल और 3 फीट लंबाई तक सेंटर टेबल(लकड़ी/लोहा), सोफा चेयर तीन सीटर, सिंगल बेड बॉक्स, प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी (संख्या 10 से 12), अलमारी मध्यम और छोटी, 40 इंच से ज्यादा LCD/LED TV और LCD/LED मॉनिटर , कपड़े धोने की मशीन, पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां(80 किलोग्राम तक) किसी भी आकार का बैग/बैगेज/बॉक्स जिसमें ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स/इलेक्ट्रॉनिक आइटम/इलेक्ट्रिकल आइटम/सूखे फल/नए बर्तन/कॉस्मेटिक आइटम/होजरी आइटम/दवाएं/मेडिकल उपकरण(41 से 80 किलोग्राम तक), विशाल सामग्री(11 से 20 किलोग्राम तक), नॉन एसी बसों में पालतू जानवर और अन्य सामान(सारणी में नहीं दर्शाया गया है (80 किलोग्राम तक) का पूरा टिकट लगेगा। सोफा सेट 5 सीटर 3 (पीस), डबल बेड बॉक्स और अलमारी बड़ी का दो यात्री किराये का पूरा टिकट लगेगा।
प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी (संख्या 7 से 9) एक यात्री किराए का 3/4 भाग और फूलों का बॉक्स (3 1/2 X1 1/2 X 1 फीट) भार लगभग 35 किलोग्राम तक का एक यात्री किराए का 1/5 भाग लगेगा।
बिना यात्री सामान ले जाने की बात करें तो नई सामान दरों में ऑफिस चेयर/डाइनिंग चेयर(लोहा/लकड़ी), सिलाई मशीन/पंखा किसी भी प्रकार का, प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी (संख्या एक से तीन), व्हील चेयर, सेब का बॉक्स (एक उपहार पैक) और पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां(20 किलोग्राम तक) का एक यात्री किराए का आधा टिकट लगेगा।
सोफा चेयर सिंगल सीट, फोल्डिंग बेड/सिंगल बेड (लकड़ी/लोहा), प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी(4 से 6), साइकिल, डेस्कटॉप कंप्यूटर के साथ LCD/LED मॉनिटर, लैपटॉप, 21 इंच तक LCD/LED Tv और LCD/LED मॉनिटर, सेब की पेटी(फुल पेटी), सामान/सामग्री जिसमें केवल घरेलू सामान हो, पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां(40 किलोग्राम तक), किसी भी प्रकार का बैग/बैगेज/बॉक्स जिसमें ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स/इलेक्ट्रॉनिक आइटम/इलेक्ट्रिकल आइटम/सूखे फल/ नए बर्तन/कॉस्मेटिक आइटम/होजरी आइटम/दवाएं/मेडिकल उपकरण(40 किलोग्राम तक) और विशाल सामग्री(10 किलोग्राम) का पूरा टिकट लगेगा।
डाइनिंग टेबल/ऑफिस टेबल और 3 फीट लंबाई तक सेंटर टेबल(लकड़ी/लोहा), सिंगल बेड बॉक्स, सोफा चेयर 3 सीटर, प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी(संख्या 10 से 12), 21 इंच से ज्यादा LCD/LED TV और LCD/LED मॉनिटर, कपड़े धोने की मशीन, पैकेड डिब्बे/बोरी में फल और सब्जियां(80 किलोग्राम तक), किसी भी आकार का बैग/बै गेज/बॉक्स जिसमें ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स/इलेक्ट्रॉनिक आइटम/इलेक्ट्रिकल आइटम/सूखे फल/ नए बर्तन/कॉस्मेटिक आइटम/होजरी आइटम/दवाएं/मेडिकल उपकरण(41 से 80 किलोग्राम तक), विशाल सामग्री(11 से 20 किलोग्राम तक) और अलमारी मध्यम और छोटी का दो यात्री किराए का पूरा टिकट लगेगा।
एक सोफा सेट 5 सीटर(3 पीस), डबल बेड बॉक्स, अलमारी (बड़ी) का चार यात्री किराए का पूरा टिकट और फूलों का बॉक्स (3 1/2 X1 1/2 X 1 फीट) भार लगभग 35 किलोग्राम तक का एक यात्री किराए का 1/5 भाग किराया चुकाना होगा। प्लास्टिक/फोल्डिंग कुर्सी (संख्या 7 से 9) का एक पूरा और आधा टिकट लगेगा।
पेट्रोल, डीजल, मिट्टी का तेल, मैथिलेटिड स्पिरिट, तारपीन, एसिड, गंधक, कोलतार, गन पाउडर, बंदूकें (भरी हुई) और कारतूस, Un Tanned चमड़ा, त्वचा, पंख और खाल, पटाखे/विस्फोटक, एलपीजी सहित गैस सिलेंडर, इंसानों और जानवरों के शव, प्रतिबंधित सामग्री, हड्डियां/सींग, बैटरी(क्रेटेड नहीं), लकड़ी का कोयला, ऊनी सामान (Unpacked Woolen Goods) , अफीम, नशीली दवाएं/ड्रग्स और गांजा, कच्ची लकड़ी सहित प्रतिबंधित वन उपज, तंबाकू और निकोटीन युक्त गुटखा, पान मसाला, स्कूटर/मोटरसाइकिल, समय-समय पर कानून द्वारा निषिद्ध कोई अन्य वस्तु एचआरटीसी बस में नहीं ले जाई जा सकती है।