Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Jobs/Career Hamirpur State News

पुलिस कांस्टेबल भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित : हमीरपुर में 59 का चयन, लिस्ट जारी

हमीरपुर। हमीरपुर जिला में पुलिस कांस्टेबल भर्ती का अंतिम परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। हमीरपुर से पुलिस के आरक्षी पद की भर्ती का पुरुष सामान्य ड्यूटी वर्ग तथा पुरुष चालक वर्ग में चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी हो गई है। इनमें 59 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया अभी जारी है।

HPCA सब सेंटर हरिपुर-गुलेर के लिए ट्रायल में चुने गए ये खिलाड़ी, लिस्ट जारी
इस संबंध उप पुलिस महानिदेशक सेंट्रल रेंज मंडी कम जिला भर्ती कमेटी हमीरपुर के चेयरमैन मधुसूदन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। सभी चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र ही पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बुलावा पत्र (कॉल लेटर) जारी कर दिए जाएंगे।
मंडी : खाई में गिरा छात्रों से भरा स्कूल वाहन, 15 को आई चोटें

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती का लिखित परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब विभिन्न जिलों की ओर से मेरिट के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हिमाचल में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम पांच अप्रैल को घोषित किया गया था। यह परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में 27 मार्च को ली गई थी। 1334 पदों के लिए 75803 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी।

कांगड़ा : 5वीं से लेकर BCA, एमसीए पास को नौकरी का मौका, रोजगार मेला आज
परीक्षा के लिए प्रदेश में 81 केंद्र बनाए गए थे। कांस्टेबलों के कुल 1334 पदों में से पुरुष कांस्टेबलों के 932 पदों के लिए 60454 और महिला कांस्टेबलों के लिए 311 पदों के लिए 14653 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। अब जिला स्तर पर चयनित उम्मीदवारों की सूचियां जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कई जिलों में उम्मीदवारों के दस्तावेज जांचे जाने हैं, इसके बाद ही सूची जारी होगी।