Categories
Top News Himachal Latest Lahoul Spiti State News

अटल टनल रोहतांग में उपद्रव मचाने वालों की खैर नहीं, 5 का चालान

पुलिस ने सूचना मिलने पर की कार्रवाई

केलांग। अटल टनल रोहतांग में उपद्रव मचाने वालों की खैर नहीं है। पुलिस की ऐसे लोगों पर खास नजर है। 17 अक्टूबर को ऐसे ही पर्यटकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। बता दें कि कल कुछ पर्यटकों की एटीआर नार्थ पोर्टल, सिस्सु में उपद्रव करने की सूचना पुलिस को मिली।

हिमाचलः गिरवी जमीन हड़पने के आरोप में नायब तहसीलदार सहित सात पर FIR

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन की पहचान कर सभी यात्रियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने 111/115 पुलिस एक्ट के तहत 3 चालान काटे। साथ ही चालक के खिलाफ एमवी एक्ट की धारा 185 के तहत ड्रिक और ड्राइव का चालान काटा। कोटपा का एक चालान मौके पर ही किया गया।

हेमा मालिनी और प्रसून जोशी इंडियन फिल्म पर्सनेलिटी ऑफ द ईयर, मिलेगा अवॉर्ड

लाहौल स्पीति पुलिस ने इस तरह के सार्वजनिक उपद्रव और गुंडागर्दी के कृत्यों की रिपोर्ट करने के लिए अड़ोस-पड़ोस की आपसी निगरानी कार्यक्रम के सदस्यों को धन्यवाद किया। अनुरोध किया है कि फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष को तुरंत सूचित करें।

सूचना मिलने पर एक टीम मौके पर भेजी जाएगी और जिला प्रवेश चेक पोस्ट को अलर्ट किया जाएगा। यह कंट्रोल रूम 8988092298 नंबर है।

जुड़वा बच्चों की मां बनी प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें