Categories
Top News Himachal Latest Shimla

जयराम ने पुलिस विभाग के 80 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए

आईजी ऑफिस भवन धर्मशाला का उद्घाटन

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज वर्चुअली माध्यम से पुलिस विभाग के करीब 80 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और डीजीपी संजय कुंडू शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मौके पर आईजी ऑफिस भवन धर्मशाला का उद्घाटन किया। इसके अलावा पुलिस थाना बिलासपुर आवासीय भवन, पुलिस थाना नादौन आवासीय भवन, पुलिस थाना सुजानपुर आवासीय भवन, छठी बटालियन धौलाकुआं सिरमौर में बैरक ब्लॉक भवन और शस्त्रागार ( हथियार रखने का भवन) का उद्घाटन किया। वहीं, पुलिस चौकी रिवाल्सर मंडी में आवासीय भवन, पुलिस लाइन किशनपुरा बद्दी आवासीय भवन और पुलिस थाना मानपुरा बद्दी का भी लोकार्पण किया।

जयराम बोले-नवंबर तक 100% आबादी को वैक्सीन की दूसरी डोज का लक्ष्य करेंगे हासिल

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिला पुलिस थाना नाहन भवन, सोलन एसपी आवास, मोटर ट्रांसपोर्ट सेक्शन बनगढ़ ऊना का शिलान्यास किया। हिमाचल राज्य गुप्तचर विभाग शिमला श्वान एवं संचालक के आवासीय भवन, हिमाचल पुलिस कॉलोनी शिमला आवासीय भवन, गुप्तचर विभाग जिला कांगड़ा श्वान एवं संचालक आवासीय भवन, पुलिस चौकी संघनी चंबा भवन, हिमाचल पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह आवासीय भवन, गुप्तचर विभाग हमीरपुर टाइप टू और थ्री आवासीय भवन, चौथी बटालियन जंगलबैरी हमीरपुर में बहुउद्देशीय हॉल, डरोह में जल आपदा प्रबंधन केंद्र, पुलिस थाना किलाड़ चंबा आवासीय भवन, पुलिस थाना भवन कुनिहार, पुलिस थाना भवन दाड़लाघाट, पुलिस थाना भवन घुमारवीं का भी शिलान्यास किया।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें