असिस्टेंट प्रोफेसर फार्मेसी के सीबीटी का परिणाम घोषित
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्मेसी) के पदों के कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 27 पर्सनालिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित किए गए हैं। यह रिजल्ट करीब 1 साल 11 माह में निकला है।
हमीरपुर: सिक्योरिटी गार्ड के 150 पदों के लिए यहां होंगे साक्षात्कार-जानिए डिटेल
बता दें कि सहायक प्रोफेसर (फार्मेसी) (फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री), क्लास- I (राजपत्रित) के पदों को 14 फरवरी 2020 को विज्ञापित किया गया था। तकनीकी शिक्षा विभाग व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण में भरे जाने हैं। आवेदन आने के बाद कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट 8 नवंबर 2020 को आयोजित किया गया था।
आज आयोग ने रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।