6 अप्रैल को घोषित किया था स्क्रीनिंग टेस्ट
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर इतिहास (Assistant Professor College Cadre History) के पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार पर्सनैलिटी टेस्ट 26 अप्रैल से 2 मई तक (30 अप्रैल को छोड़कर) आयोजित होगा।
सुजानपुर रोड पर बिगड़ा बैलेंस, गहरी खाई में जा गिरी कार, चालक जख्मी
उक्त पदों के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों के पर्सनैलिटी टेस्ट के बुलावा पत्र निर्देश के साथ आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। इसके अलावा सभी पात्र उम्मीदवारों को उनके संबंधित ऑनलाइन भर्ती आवेदनों में उनके द्वारा प्रदान किए गए उनके संबंधित मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एसएमएस/ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
बच्चे को किस कर विवादों में फंसे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, मांगी माफी
किसी भी जानकारी के लिए कार्यदिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टेलीफोन नंबर 0177- 2624313/2629739 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर आयोग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर इतिहास के स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट 6 अप्रैल को घोषित किया था। इसमें 117 सफल हुए हैं। पदों पर भर्ती प्रक्रिया 29 अप्रैल को शुरू की थी।