विजिलेंस थाना शिमला में आरोपी के खिलाफ केस
शिमला। विजिलेंस ने उपमंडल मृदा संरक्षण कार्यालय शिमला के सर्वेक्षक को 10 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरैपी को घणाहट्टी में धरा है। गौरतलब है कि सर्वेक्षक लायक राम ने कृषि विभाग की ओर से निर्मित सिंचाई टैंक के मूल्यांकन/सर्वेक्षण के लिए शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की कमीशन की मांग की थी।
सिंचाई टैंक के निर्माण के लिए सात लाख रुपये की राशि निर्धारित थी, जिसमें से 3,28,122 रुपये शिकायतकर्ता को उक्त टैंक के निर्माण के लिए दिए गए थे और शेष राशि विभाग की ओर से उक्त निर्माण में खर्च की गई थी। आरोपी के खिलाफ शिमला स्थित प्रदेश राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो थाने में मामला दर्ज किया गया है।