पैर फिसलने से नाले में बहा था मनमीत सिंह
धर्मशाला। पंजाब के सूफी गायक मनमीत सिंह की पानी में डूबने से मौत हो गई है। उनका शव करेरी लेक से बरामद किया गया है। मनमीत सिंह पंजाब के अमृतसर (छेहर्ता) के निवासी थे। वह अपने भाइयों और दोस्तों के साथ धर्मशाला घूमने आए थे। मनमीत का भाई कर्णपाल सिंह भी साथ था।
गौरतलब है कि मनमीत सिंह अपने भाइयों और दोस्तों के साथ करेरी की तरफ घूमने निकले थे। सोमवार को बादल फटने जैसे बने हालातों के चलते यह लोग करेरी में फंस गए। जब यह लोग लौट रहे थे तो करेरी लेक के साथ पड़ने वाले नाले को क्रॉस करते वक़्त मनमीत सिंह का पैर फिसल गया और नाले में बह गया। स्थानीय लोगों ने मनमीत की तलाश की पर सफलता हाथ ना लगी। मगर मंगलवार को नाले में काफी नीचे जाकर शव बरामद हुआ।हादसे की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें :- शाहपुर के बोह में अब तक पांच के शव बरामद, 5 अभी लापता
सोमवार को बारिश के कहर के चलते कई लोगों की जान गई है। मैक्लोडगंज में वाहनों और भवनों आदि को नुकसान पहुंचा है। वहीं, शाहपुर के बोह वेली में एक ही परिवार के सदस्यों की मृत्यु हुई है। अभी कुछ लोग लापता हैं। एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू आपरेशन छेड़े हैं।