मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सेरी मंच से की घोषणा
मंडी। हिमाचल के डिपुओं में मिलने खाद्य तेल में बीपीएल और एपीएल परिवारों को दी जानी वाली सब्सिडी में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी अगले चार माह तक लागू रहेगी। बीपीएल के लिए दस फीसदी प्रति लीटर मिलने वाली सब्सिडी को तीन गुणा बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया गया है। साथ ही एपीएल के लिए पांच रुपये से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दी है। यह घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज राज्य स्तरीय स्वतंत्रता समारोह को संबोधित करते हुए सेरी मंच से की।
हिमाचल : कर्मचारियों और पेंशनर को मिला तोहफा, 6 फीसदी महंगाई भत्ते की घोषणा
मुख्यमंत्री ने नगर निगम के लिए 15 करोड़ देने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कोविड के चलते अगर स्थिति बिगड़ी तो कुछ पाबंदियां लगाई जा सकती है। इसके लिए वह लोगों से सहयोग चाहते हैं।