Categories
Kangra

नूरपुर कॉलेज में नई एडमिशन लेने वाले छात्रों को हो रही फीस संबंधी समस्या

NSUI ने कार्यकारी प्रिंसिपल को सौंपा छात्रों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन

ऋषि महाजन/नूरपुर। एनएसयूआई नूरपुर इकाई ने शुक्रवार को छात्रों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन कार्यकारी प्रिंसिपल को सौंपा। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नई एडमिशन लेने वाले छात्रों की फीस संबंधी समस्या को प्रिंसिपल के समक्ष रखा।

नूरपुर : खैरियां में एक दर्जन से भी ज्यादा युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

इकाई अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की महाविद्यालय में कई ऐसे छात्र हैं जिनके ऑनलाइन फॉर्म तो भरे गए हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से कई छात्र फीस जमा करवाने से वंचित रह गए हैं।

उन्होंने बताया कि वहीं यूनिवर्सिटी द्वारा फीस जमा करवाने वाले पोर्टल को बंद कर दिया गया है, जिस कारण 200 से अधिक छात्र को एडमिशन नहीं मिली है। उन्होंने प्रिंसिपल के माध्यम से मांग की है कि फीस पोर्टल को कुछ दिनों के लिए खोला जाए जिससे छात्रों का भविष्य खराब ना हो।

भाजपा ने बढ़ाई बेरोजगारी-महंगाई, विस चुनाव में जनता देगी मुंह तोड़ जवाब

वहीं, कार्यकारी प्रिंसिपल दिनेश शर्मा ने आश्वस्त किया है कि वह जल्द ही इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन से संपर्क करेंगे और छात्रों को राहत देने का प्रयास करेंगे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *