चंबा में आयोजित टूर्नामेंट में भाग लेकर ज्वालाजी मंदिर पहुंचे छात्र
ज्वालाजी। गुरुकुल पीच वैली इंटरनेशनल स्कूल राजगढ़ ने चंबा जिला में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर-14 टूर्नामेंट में भाग लिया। गुरुकुल पीच वैली इंटरनेशनल स्कूल के लगभग 24 प्रतिभागियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। स्कूल ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, समूह गान में द्वितीय और एकल गान में तृतीय स्थान स्थान प्राप्त किया है।
स्कूल के चैयरमेन सतीश ठाकुर ने कहा कि छात्रों ने बेहतरीन परफॉरमेंस देकर स्कूल के साथ जिला सिरमौर का भी नाम रोशन किया है। इसके लिए छात्र व स्कूल के अध्यापक बधाई के पात्र हैं।
चंबा से राजगढ़ लौटते समय छात्रों ने ज्वालामुखी मंदिर में मां ज्वाला का आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान छात्रों के साथ म्यूजिक टीचर अरुण ठाकुर, डीपी विकास ठाकुर, पीआरटी टीचर मनू और पीटी टीचर किरण बाला मौजूद रहे ।