इन कक्षाओं के छात्र डाउट क्लेटर आ सकेंगे पाठशाला
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 10वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए 2 अगस्त से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। साथ ही 26 जुलाई से कोचिंग सेंटर भी खुल जाएंगे। कैबिनेट ने एक और फैसला लिया है। कैबिनेट ने 5वीं से 8वीं तक की कक्षाओं के छात्रों को भी 2 अगस्त से स्कूल आने की मंजूरी दे दी है। ये छात्र पढ़ाई को लेकर अपना डाउट क्लेयर करने या शिक्षकों से गाइडलाइन लेने के लिए आ सकते हैं। यहां क्लेयर कर दें कि हिमाचल में 10वीं से 12वीं तक के स्कूलों में ऑफलाइन क्लासें लगेंगी और 5वीं से 8वीं तक के छात्र डाउट क्लेयर करने स्कूल आ सकेंगे। वहीं, यूनिवर्सिटी रिसर्च स्कालर भी दो अगस्त से यूनिवर्सिटी में आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- HP Cabinet: हिमाचल में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, इन क्लासों के लिए खुलेंगे
कैबिनेट की बैठक में सचिवालय में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 100 पद भरने को मंजूरी दी है। गढ़ जमुला कांगड़ा में अपग्रेड सीएचसी में तीन अतिरिक्त पद स्वीकृत किए हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में चालक के तीन पद भरे जाएंगे। साथ ही खाद्य आपूर्ति विभाग में चौकीदार के पांच पद भरने को भी मंजूरी दी है।