भरवाईं स्कूल के छात्रों ने फायर स्टेशन चिंतपूर्णी में आग से बचाव के सीखे गुर
ewn24news choice of himachal 16 Sep,2023 3:37 pm
वोकेशनल सिक्योरिटी के विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाईं के वोकेशनल सिक्योरिटी के कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए फायर स्टेशन चिंतपूर्णी में तीन दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग (OJT) का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार किया गया। इसमें 19 छात्रों ने वोकेशनल अध्यापक कृष्ण चंद व वोकेशनल अध्यापिका इंदु बाला के साथ भाग लिया।
इसमें फायर स्टेशन प्रभारी प्लाटून कमांडर शंकर दास व उनके अधीनस्थ कर्मचारियों ने छात्रों को आग से बचाव के बारे में विस्तार से बताया और छात्रों से भी अभ्यास करवाया।
यह जानकारी स्कूल प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने दी। उन्होंने मंदिर अधिकारी अजय कुमार व प्रभारी फायर स्टेशन शंकर दास का इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया।