छात्र अभिभावक मंच ने शिक्षा निदेशालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन
शिमला। निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच ने मोर्चा खोल दिया है। मंच ने बुधवार को शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और निजी स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि, किताबों के नाम पर की जा रही लूट को रोकने के मांग की।
हर्ष महाजन ने पहले 2007 और अब 2022 में चौंकाया- जानने के लिए पढ़ें खबर
मंच ने मांग की हैं कि सरकार चुनावों से पहले निजी स्कूलों के संचालन के लिए बनाये क़ानून को लागू करें ओर पार्टियां अपने घोषणापत्र में स्पष्ट करें की निजी स्कूलों की मनमानी फीस पर लगाम लगाने के लिए उनके पास क्या योजना हैं।
मंच के राज्य संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि प्रदेश सरकार की नाकामी व उसके निजी स्कूलों से मिलीभगत के कारण निजी स्कूल दोबारा से मनमानी पर उतर आए। सरकार से निजी स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए अलग से कानून बनाने की मांग की जा रही है।
हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज : लिए जा सकते हैं ये महत्वपूर्ण निर्णय
मार्च 2020 के शिक्षा विभाग के दिशानिर्देशों का निजी स्कूल खुला उल्लंघन कर रहे हैं। सरकार चुनावों से पहले कानून बनाये ओर सभी राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र में अपना रुख साफ करें कि वह निजी स्कूलों की लूट पर लगाम लगाने के लिए क़ानून बनाएंगे या नहीं।