Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

नूरपुर: भाजपा के राज में कागजों में रह गईं ममूहं गुरचाल में करोड़ों की सड़कें

मौजूदा सरकार में पंचायत अनदेखी का हुई शिकार
ऋषि महाजन/नूरपुर। भाजपा सरकार के कार्यकाल में नूरपुर क्षेत्र की पंचायत ममूहं गुरचाल अनदेखी का शिकार हो कर रह गई है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उक्त पंचायत के अनेक गांवों को आपस में जोड़ने के लिए करोड़ों की सड़कें स्वीकृत की गई थीं, लेकिन पांच साल बीतने पर भी भाजपा सरकार और वन मंत्री उन्हें धरातल पर उतारने पर नाकाम रहे हैं।

यह बात पूर्व विधायक अजय महाजन ने मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान में पंचायत ममूहं गुरचाल में लोगों से संवाद करते हुए कही।

हिमाचल: इन पदों पर होंगे साक्षात्कार, 4 स्टार होटल में रहने और खाने को मिलेगा 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व कार्यकाल में उक्त पंचायत में गुरचाल से सनोह मैहंरका, गुरचाल से हरिजन बस्ती ठेहड, मेरहका से त्रिलोकी नाथ मंदिर के सड़क का निर्माण किया गया था, जबकि गुरचाल से भगोला भड़की सड़क व गुरचाल से कुखेड सड़क और सलोह से गाली टियाला के लिए स्वीकृत सड़कों को पांच साल में नहीं बनाया गया।

अजय महाजन ने कहा कि नूरपुर क्षेत्र में विकास के नाम पर कांग्रेस की योजनाओं पर भाजपा द्वारा अपने नाम की पट्टिका लगाना ही एकमात्र उपलब्धि रही है। महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता परेशान हो चुकी है। डबल इंजन की सरकार से हर वर्ग दुःखी है।

हिमाचल में आज मौसम ने बदली करवट, कल साफ रहने का है अनुमान

प्रति दिन अनेक लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। जन आशीर्वाद से इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। सरकार बनने पर जनता के कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे।

इस मौके पर पंचायत के सनोह गांव के सौंजी राम, चैन सिंह पठानिया, तिलक राज उर्फ बिल्लों, विजय कुमार, पंकु चौधरी, कृष्णा देवी,  निर्मला देवी और निशा देवी ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। अजय महाजन ने उन सबका कांग्रेस की नीतियों पर विश्वास करते हुए पार्टी में शामिल होने पर धन्यवाद किया।

इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान खुशवंत चौहान,  पूर्व प्रधान शक्ति सिंह, जगदीश चौहान, वीर सिंह, परस राम,  लक्की शर्मा, सतीश चौधरी, कमल नैन, जनक राज, खरैती लाल,  नरेंद्र कौशल व  जगदीश आदि अन्य लोग भी मौजूद रहे।

सिमसा माता मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं के साथ लडभड़ोल में हुआ हादसा

मंडी-कुल्लू फोरलेन पर हादसा, एक व्यक्ति की गई जान, दो घायल

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *