919 परीक्षार्थियों को परीक्षा का परिणाम आरएलडी घोषित
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हिमाचल राज्य मुक्त विद्यालय 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत हिमाचल राज्य मुक्त विद्यालय के 10वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित नीति के अनुसार अप्रैल 2021 का वार्षिक परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। अतिरिक्त विषय, री अपेयर, फुल सब्जेक्ट (विद टीओसी, पहले नियमित) परीक्षार्थियों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों सहित पदोन्नत किया गया है। यदि ऐसे परीक्षार्थी अपने प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं तो एसओएस के तहत आगामी होने वाली परीक्षा में अंक सुधार की परीक्षा के लिए पुनः रूप से आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में कुल 10,034 परीक्षार्थियों को पदोन्नत किया जाना था, जिसमें से केवल 9,078 परीक्षार्थियों को पात्र होने के फलस्वरूप पदोन्नत किया गया है। 919 परीक्षार्थियों को परीक्षा का परिणाम आरएलडी घोषित किया गया है, जिसे संबंधित शाखाओं द्वारा बाद में घोषित किया जाएगा। 20 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम रीअपेयर घोषित किया गया है। इस प्रकार 10वीं पास प्रतिशतता 90.47 फीसदी रही है। पदोन्नत किए गए समस्त परीक्षार्थी पुनः निरीक्षण व पुनः मूल्यांकन के लिए पात्र नहीं होंगे।
डायरेक्ट एडमिशन बिना टीओसी के परीक्षार्थी 8वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पहली बार 10वीं कक्षा में परीक्षा दे रहे हैं और कुछ परीक्षार्थियों के तो आठवीं कक्षा उत्तीर्ण कर 10वीं कक्षा के लिए दो वर्ष का आवश्क अंतराल भी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में डायरेक्ट एडमिशन व श्रेणी सुधार के परीक्षार्थियों को पदोन्नत नहीं किया गया है। ऐसे परीक्षार्थियों को पुराने अनुक्रमांक सहित व बिना किसी अतिरिक्त शुल्क लिए सत्र अगस्त 2021 में पुनः परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड कार्यालय में कार्यदिवस के दौरान दूरभाष संख्या 01892-242199 (एसओएस 10वीं) पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा परिणाम संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
Categories
हिमाचल में एसओएस 10वीं का रिजल्ट घोषित, 9,078 छात्र हुए पदोन्नत
