पश्चिम बंगाल में हार्ट अटैक से हुई मौत, पूरा गांव शोक में डूबा
सपड़ी। ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के जटलाहड़ के एक सैनिक की पश्चिम बंगाल में हार्ट अटैक से मौत हो गई। सोमवार को शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव जटलाहड़ फकलोह में सैन्य सम्मान के साथ पहुंचाया गया। सैनिक का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया वहीं उनकी पत्नी बेहोश हो गई। पूरे सैन्य सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया। सैनिक की तीन बेटियां हैं जिनमें बड़ी बेटी ने पिता को मुखाग्नि दी।
ये भी पढ़ें – हिमाचल में आज से खुले स्कूल, मास्क पहनकर पहुंचे छात्र, उचित दूरी का किया पालन
इस दौरान प्रशासन की तरफ से एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर ने सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सैनिक को अंतिम विदाई देने के लिए पूरा गांव श्मशान घाट पहुंचा। सभी ने नम आंखों से सैनिक को अंतिम विदाई दी। जानकारी के अनुसार 53 वर्षीय सैनिक नंद किशोर पश्चिम बंगाल में भारतीय सेना में तैनात थे। नंद किशोर को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। सैनिक की मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया है।
ये भी पढ़ें – हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र आज से, जयराम से मिल सकेंगे फरियादी