मामला दर्जकर जांच में जुटी पुलिस
सोलन। हिमाचल के जिला सोलन पुलिस ने चिट्टे और 88,000 नगदी सहित दो युवकों को दबोचा है। कुठाड़ पुलिस चौकी की टीम को गश्त के दौरान यह सफलता मिली है।
बता दें कि पुलिस चौकी कुठाड़ की टीम क्षेत्र के पट्टा रोड, बनलगी में गश्त कर रही थी। तभी पट्टा की और से एक मारुती कार आई। कार चालक ने बेल्ट नहीं पहनी थी। पुलिस टीम ने कार को चैकिंग के लिए रोका। कार चालक के साथ बैठा व्यक्ति कार रुकने पर घबरा गया और अपनी सीट के नीचे देखने लगा।
यह भी पढ़ें : ऊना में दिन-दहाड़े चली तलवारें, एक की कटी उंगली, दो युवकों के सिर पर चोट
पुलिस कर्मियों को उस पर शक हुआ। पुलिस जवान ने उसे बाहर उतरने के लिए कहा। सीट के नीचे तलाशी लेने पर एक पोलीथीन लिफाफा मिला। लिफाफे में पुलिस को 03.08 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। साथ ही कार के डैश बोर्ड से 88,000 रुपये भी मिले।
यह भी पढ़ें : किन्नौर के बाद कांगड़ा में लैंडस्लाइड: कार पर गिरीं चट्टानें, छत तोड़ निकाला चालक
आरोपियों की पहचान जिला सोलन के गांव दाडवा निवासी 25 वर्षीय राहुल तोमर और गांव दाडवा निवासी 30 वर्षीय नरेश ठाकुर के तौर पर की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।