Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचलः जून माह में अब तक लिए कोरोना सैंपल में 97% नेगेटिव-पढ़ें रिपोर्ट

एक जून से अब तक 11,054 पॉजिटिव केस, 22,594 लोग ठीक

शिमला। हिमाचल में जून माह कोरोना को लेकर राहत लेकर आया है। अप्रैल, मई में कहर ढा रहे कोरोना की रफ्तार इस माह कम हुई है। इस माह अब तक हिमाचल में 11,054 पॉजिटिव केस आए हैं। इसके अलावा 22 हजार 594 लोग ठीक होने में कामयाब रहे हैं। 322 लोगों ने दम तोड़ा है। पिछले दो दिन दो-दो कोरोना पॉजिटिव की ही जान गई है। कोरोना सैंपल की बात करें तो एक जून से अब तक कोरोना के 4,46,418 सैंपल जांच को लिए गए हैं। इनमें से 4,32,417 नेगेटिव पाए गए हैं। 11,054 ही पॉजिटिव आए हैं। अभी 2,947 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। इस अवधि के दौरान लिए सैंपल में 97 फीसदी के करीब सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। वहीं, 2.47 प्रतिशत ही पॉजिटिव आए हैं। कुल आंकड़ा 2,01,383 है। अभी 1,742 एक्टिव केस बचे हैं। 1,96,163 लोग अब तक कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 3,449 है। कोरोना रिकवरी रेट अभी 97.40 फीसदी है।

यह भी पढ़ें :- हिमाचल के पड़ोसी राज्य में पहुंचा कोविड का डेल्टा प्लस वैरिएंट, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

प्रदेश में आज अब तक कोरोना के 20 केस आए हैं। शिमला में 11, मंडी में पांच, बिलासपुर में दो, सोलन और सिरमौर में अब तक एक-एक केस हैं। 234 ठीक हुए हैं। चंबा में 42, कांगड़ा में 39, मंडी में 38, सिरमौर में 32, शिमला में 27, ऊना में 20, सोलन में 14, हमीरपुर में 10, कुल्लू में 7 व किन्नौर में 5 लोग कोरोना से विजयी पाने में सफल रहे हैं। आज अब तक किसी भी कोरोना संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई है। जिला कांगड़ा जिला में 335, शिमला में 251, चंबा में 227, मंडी में 185, बिलासपुर में 143, कुल्लू में 142, हमीरपुर में 132, ऊना में 115, सिरमौर में 93, सोलन में 58, किन्नौर में 36 व लाहौल स्पीति में 25 एक्टिव केस अब तक बचे हैं। कांगड़ा के 1,026, शिमला के 597, मंडी के 387, सोलन के 311, हमीरपुर के 254, ऊना के 239, सिरमौर के 210, कुल्लू के 154, चंबा के 141, बिलासपुर के 76, किन्नौर के 37 और लाहुल स्पीति के 17 कोरोना पॉजिटिव की दुखद मृत्यु हुई है। आज अब तक प्रदेश में कोरोना के 3,310 सैंपल जांच को लिए गए हैं। इन सैंपल में से अब तक 376 नेगेटिव पाए गए हैं।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook pagelike

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *