आज अब तक 25 केस आए सामने और 668 हुए रिकवर
शिमला। हिमाचल में दो बजे बुलेटिन के अनुसार अभी सात जिलों में ही कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। अब तक जांचें सैंपल में से 25 मामले आए हैं। शिमला और चंबा में पांच-पांच, मंडी, कुल्लू, व सिरमौर में 4-4, सोलन में दो व बिलासपुर में एक केस आया है। 668 लोग अब तक ठीक होने में कामयाब रहे हैं। मंडी में 188, कांगड़ा में 129, हमीरपुर में 81, शिमला में 68, चंबा में 56, सिरमौर व ऊना (Una) में 35-35, सोलन में 33, कुल्लू में 22 व किन्नौर में 21 रिकवर हुए हैं।
हिमाचल अब तक 9 लोगों की मृत्यु हुई है। कांगड़ा, हमीरपुर और चंबा में 2-2 व सोलन, सिरमौर और ऊना में एक-एक ने जान गंवाई है। प्रदेश में अभी कुल आंकड़ा 1,98,901 है और 3,780 एक्टिव केस हैं। 1,91,709 अब तक कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। आज 9 डेथ के बाद प्रदेश में कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,391 पहुंच गया है। अब तक के आंकड़ों के अनुसार कोरोना रिकवरी रेट 96.38 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.70 फीसदी पहुंच गई है।
जिला कांगड़ा में 847, मंडी में 488, चंबा में 464, शिमला में 399, ऊना में 330, हमीरपुर में 274, सोलन में 258, सिरमौर में 248, कुल्लू में 195, किन्नौर में 110, बिलासपुर में 108 व लाहुल स्पीति में 59 सक्रिय मामले हैं। कांगड़ा के 1,008, शिमला के 590, मंडी के 378, सोलन के 307, हमीरपुर के 245, ऊना के 236, सिरमौर के 205, कुल्लू के 154, चंबा के 138, बिलासपुर के 76, किन्नौर के 37 व लाहौल स्पीति के 17 लोगों ने अब तक दम तोड़ा है।