बारालाचा टॉप के पास बर्फ जमी
केलांग। हिमाचल में मौसम ने करवट बदली है। मैदानी क्षेत्रों में बारिश तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।
हिमाचल : स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकंसी, 983 पदों पर निकली भर्ती-पढ़ें डिटेल
लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी के कारण मनाली-लेह नेशनल हाईवे (एनएच-003) बारालाचा टॉप के पास बर्फ जमने से बंद हो गया है। लाहौल स्पीति पुलिस प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि बारालाचा दर्रे से यात्रा करने वाले लोग दर्रे की ओर ना जाएं और मौसम के बेहतर होने की प्रतीक्षा करें।.अधिक जानकारी के लिएजिला आपदा नियंत्रण कक्ष 9459461355 और कंट्रोल रूम 8988092298 पर संपर्क कर सकते हैं।