Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

SJVN देश-विदेश में 75 हजार करोड़ से ज्यादा का करेगी निवेश

सीएमडी नंदलाल शर्मा ने किया दावा

शिमला। देश की मिनी रत्न कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम के सीएमडी नंदलाल शर्मा ने दावा किया है कि एसजेवीएन (SJVN) देश-विदेश में आने वाले सालों के भीतर 75 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश करेगा। इस निवेश से जहां हिमाचल को आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा, वहीं सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

हिमाचल: आउटसोर्स कर्मियों की आंखों में धूल झोंकना बंद करे सरकार

एसजेवीएन के प्रबंध निदेशक नंद लाल ने बताया कि यह कंपनी का 35 वां वर्ष हैं। कंपनी इसे कोरल जुबली के रूप में मना रही हैं, इस उपलक्ष्य में कंपनी अनेक कार्यक्रम करेगी। उन्होंने बताया SJVN ने 2040 तक 50 हजार मेगावाट का लक्ष्य रखा हैं, जिसे 3 स्टेज में पूरा किया जाएगा।

बनेर में डूबे युवक का मामला: खड्ड के किनारे से पत्थरों के नीचे हो रही तलाश, एक ही गोताखोर

इसमें 2023-24 तक 5 हजार, 2030 तक 25 हजार मेगावाट जबकि 2040 तक 50 हजार मेगावाट का लक्ष्य रखा है, इस दिशा में काम किया जाएगा। प्रदेश में हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट पर काम चला है, जो 24-25 तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 35 हजार करोड़ के प्रोजेक्टस का कार्य प्रगति पर है। एसजेवीएन रोजगार के नए मार्ग सृजित कर रहा है। 2021-22 एसजेवीएन का कुल कॉरपोरेट सामाजिक उतरदायित्व व्यय 51.66 करोड़ रूपये हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *