Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Sirmaur State News

सिरमौर : मानगढ़ में फटा बादल, नाले में तब्दील हुई सड़कें, भारी नुकसान

मानगढ़। सिरमौर जिला में पिछले दो दिन से जारी बारिश ने कहर बरपाया है। भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। चट्टानों के खिसकने से सड़कें भी खतरे में हैं। यलो अलर्ट के चलते प्रशासन ने पहले ही आमजन को सतर्क कर दिया था कि नदी-नालों से दूर रहें और भूस्खलन की संभवनाओं को देखते हुए अनावश्यक सफर से बचें।

पच्छाद उपमण्डल में रविवार को बारिश ने जमकर कहर बरपाया। मानगढ़ वासियों के लिए रविवार का दिन बड़ी मुसीबत लेकर आया। यहां आज इतनी भयंकर बारिश हुई जैसे बादल फट गया हो। लोगों का कहना है कि इस तरह की बारिश उन्होंने जीवन मे कभी नहीं देखी।

आलम यह है कि हर तरफ नदियां बह रही हैं। इससे स्थानीय लोग सकते में आ गए। क्षेत्र में बदल फटने की यह पहली घटना है। पूरा दिन हुई मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में भारी नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *