Categories
Top News Himachal Latest Kangra

धर्मशाला: वोटर जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान का आगाज

राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने किया शुभारंभ

धर्मशाला। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने धर्मशाला के उपायुक्त कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही वोटर जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राज्य मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि सभी पात्र नागरिकों के वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए राज्य में मिशन मोड में कार्य किया गया है, इसके लिए स्वीप के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

SJVN देश-विदेश में 75 हजार करोड़ से ज्यादा का करेगी निवेश 

उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन-2022 लोकतंत्र का एक महात्यौहार है तथा इसमें सभी पात्र मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी, ताकि शतप्रतिशत मतदान हो सके। उन्होंने कहा कि स्वीप के माध्यम से युवा मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि राज्य में दो अक्टूबर को प्रस्तावित ग्राम सभा की बैठकों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का सत्यापन तथा मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा, ताकि मतदान की प्रतिशतता को बढ़ाया जा सके।

हिमाचल: आउटसोर्स कर्मियों की आंखों में धूल झोंकना बंद करे सरकार

उन्होंने कहा कि एईआरओ तथा बीएलओ को ग्राम सभाओं में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों तथा पंचायत सदस्यों से फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के सत्यापन में सहयोग सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है इसके साथ ही मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए भी मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।

बनेर में डूबे युवक का मामला: खड्ड के किनारे से पत्थरों के नीचे हो रही तलाश, एक ही गोताखोर

मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को सरल तथा पारदर्शी बनाने के लिए चुनाव आयोग की ओर से कारगर कदम उठाए गए हैं इसके साथ ही मतदाताओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन ऐप भी चुनाव आयोग द्वारा तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ऐप के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए उचित कदम उठाने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। इस अवसर पर सूचना जनसंपर्क विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने लघु नाटिका तथा गीत संगीत के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक भी किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी ने महाविद्यालय के युवाओं के साथ मतदान जागरूकता को लेकर संवाद भी किया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *