Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

SMC शिक्षकों की सांकेतिक हड़ताल खत्म : सरकार को दी ये चेतावनी

कैबिनेट बैठक में स्थाई नीति बनाने की रखी मांग

शिमला। हिमाचल प्रदेश के दूरदराज के स्कूलों में सेवाएं दे रहे एसएमसी शिक्षकों ने आज अपनी सांकेतिक हड़ताल खत्म कर दी है। एसएमसी शिक्षक एसोसिएशन शनिवार को शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर 25 घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर बैठे थे।

पालमपुर में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू : पहले दिन 1,355 युवाओं ने दिखाया दमखम

एसोसिएशन ने आगामी 15 सितंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में स्थाई नीति बनाने की मांग रखी है और यदि कैबिनेट बैठक में स्थाई नीति पर कोई चर्चा नहीं होती है तो महासंघ ने आगामी रणनीति तैयार कर उग्र आंदोलन शुरू करने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार के खिलाफ वोट करने का ऐलान भी कर दिया है।

SMC एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज रोंगटा ने कहा कि पिछले दस सालों से प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में एसएमसी शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सरकार उनके लिए कोई भी नीति नहीं बना रही है। 25 जुलाई को प्रदेश के शिक्षक अपनी मांगों को लेकर राज्य सचिवालय भी पहुंचे थे और मुख्यमंत्री ने स्वयं मंत्रिमंडल की बैठक से उठकर उनकी मांगों को सुना और उन्हें आश्वासन दिया, लेकिन वो आश्वासन अभी तक धरातल पर नहीं उतरा और पिछली मंत्रिमंडल की बैठक उनका एजेंडा नहीं लाया गया।

हिमाचल : HRTC बस और सेब से लदे ट्रक में जोरदार टक्कर, 30 यात्री थे सवार

इसके चलते शिक्षकों को मजबूरन 25 घंटे की सांकेतिक क्रमिक अनशन पर बैठना पड़ा और आज अनशन खत्म कर दिया है। उम्मीद है कि सरकार जल्द शिक्षकों के लिए स्थाई नीति बनाएगी ओर यदि नीति नहीं बनाई जाती है तो एसोसिएशन द्वारा आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *