मनाली। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री राशि खन्ना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म योद्धा की शूटिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली में हैं। कुल्लू-मनाली की हसीन वादियों में आकर हर कोई खो जाता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना को भी मनाली भा गई है। बॉलीवुड कलाकारों के कुछ वीडियो सामने आए हैं उनको देखकर तो यही लगता है।
टांडा फायरिंग रेंज में 19 से होगा अभ्यास, इस तरफ न जाएं ग्रामीण
पहला वीडियो बास्केट बॉल कोर्ट का है जिसमें सिद्धार्थ और राशि बच्चों के साथ बास्केटबॉल खेल रहे हैं और साथ में मस्ती भी कर रहे हैं। ये वीडियो बेहद प्यारा है। दूसरे वीडियो में सिद्धार्थ मनाली की वादियों में साइकिलिंग करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि ये शूटिंग के लिए आई हुई टीम नग्गर के समीप घुड़दौड़ में बड़ा गढ़ रिजॉर्ट एंड स्पा में रुकी है। “योद्धा” मेगा बजट की फिल्म धर्मा प्रोडक्शन का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसकी शूटिंग मनाली के साथ नग्गर और लाहौल के सिस्सू में हो रही है। स्थानीय कोऑर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि फिल्म करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन की है। इसके निर्माता सोमेश हैं।
ऊना गोलीकांड : पोस्टमार्टम को लेकर हुआ हंगामा, धरने पर बैठे मुकेश अग्निहोत्री
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता