लोग बजाते रहे तालियां, श्री राम जी पुकारते रहे उठो हनुमान, फिर चला पता आया हार्ट अटैक
ewn24news choice of himachal 23 Jan,2024 10:19 pm
हरियाणा के भवानी का है मामला
भवानी। श्री राम के राजतिलक के कार्यक्रम के दौरान हनुमान जी का रोल कर रहे कलाकार को हार्ट अटैक आने का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो हरियाणा के भिवानी का है।
बता दें कि भवानी शहर के जवाहर चौक पर एक सामाजिक संस्था द्वारा श्री राम के राजतिलक के कार्यक्रम का आयोजन किया था। बिजली विभाग से जेई के पद से रिटायर हरीश मेहता हनुमान जी का रोल कर रहे थे। हरीश मेहता रामलीला में पिछले 25 साल से हनुमान जी का रोल निभा रहे थे।
अभिनय करते हरीश मेहता ने श्री राम जी के चरणों में झुकते हैं और गिर जाते हैं। अन्य कलाकार और दर्शक सोचने लगे कि हरीश मेहता अभिनय ही कर रहे हैं और प्रभु राम की भक्ति में मगन हैं। स्टेज पर और पंडाल में मौजूद लोग तालियां बजाने लगे।
इसके बाद श्री राम का रोल कर रहे कलाकार ने दो बार उठो हनुमान जी पुकारा पर वह नहीं उठे। कलाकार ने उन्हें हाथों से पकड़कर उठाने का प्रयास किया, तब लोगों को पता चला कि हरीश मेहता को कुछ हो गया है।
उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। हरीश मेहता के परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो रोकर बुरा हाल है।