रेस्क्यू टीम ने शव को निरमंड पहुंचाया, पुलिस के हवाले किया
कुल्लू। मनाही के बावजूद चोरी छुपे दोस्तों के साथ श्रीखंड यात्रा पर जाना शिमला के एक युवक को भारी पड़ गया। युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। गौरतलब है कि शिमला जिला के वराल नगाल कोटखाई का आशीष शर्मा (25) अपने दोस्तों के साथ श्रीखंड यात्रा पर गया था। रास्ते में युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। युवक को उल्टियां आदि शुरू हो गईं। देखते-देखते युवक की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। युवक के साथ गए दोस्त तबीयत बिगड़ने पर उसे वापस लाने लगे। पर थाचडू में युवक की मौत हो गई।
दोस्तों ने युवक की मौत की सूचना संबंधित प्रशासन को दी। सूचना मिलने के बाद लोकल आपदा प्रबंधन की रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा। टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को निरमंड पहुंचाया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस निरमंड अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। बता दें कि श्रीखंड यात्रा पर बैन लगाया गया है। इसके बावजूद लोग श्रीखंड यात्रा पर जा रहे हैं और हादसों का शिकार हो रहे हैं। इससे पहले भी मौतें हो चुकी हैं। फिर भी लोग मान नहीं रहे हैं।
