शिमला। हिमाचल के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें आईजीएमसी प्रशासन ने कोविड व्यवस्था में शिफ़्ट किया गया है। वीरभद्र सिंह स्वास्थ्य लाभ रहे हैं। वह बिल्कुल स्वास्थ्य हैं और उनका ऑक्सीजन लेवल भी ठीक है। वहीं, उनके स्वास्थ्य को लेकर कुछ शरारती तत्व अफवाहें फैला रहे हैं। ऐसे लोगों को पुलिस ने कड़े शब्दों में सचेत किया है। पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय से से जारी एक बयान में पुलिस का कहना है कि सोलन से संबंधित कुछ शरारती तत्वों द्वारा पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य के संदर्भ में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
इस कारण पूरे राज्य में सनसनीपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो रही है तथा पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के शुभचिंतकों द्वारा पुलिस और अन्य सरकारी कार्यालयों में उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ के लिए लगातार फोन किए जा रहे हैं। इस तरह की अफवाहें राज्य में शांतिपूर्ण माहौल में अशांति फैलान का काम करती हैं। साथ ही इस तरह की झूठी अफवाहों का फैलाना आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों का घोर उल्लंघन है। पुलिस ने ऐसे लोगों को सचेत किया है कि इस तरह के कृत्यों को तत्काल बंद किया जाए और यदि फिर भी इस तरह की झूठी अफवाहों को फैलाना बंद नहीं किया गया तो दोषी व्यक्ति के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
