Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल: इस जिला की पुलिस 16 बाइक करेगी नीलाम, इस दिन लगेगी बोली

 

शिमला की पुलिस लाइन कैथू में 2 जुलाई को होगी नीलामी

शिमला। स्थानीय पुलिस प्रशासन 16 बाइक की नीलामी करेगी। यह नीलामी 2 जुलाई को सुबह 11 बजे पुलिस लाइन कैथू शिमला में होगी। यह नीलामी एएसपी मुख्यालय शिमला की देखरेख में आयोजित की जाएगी। अगर कोई नीलामी से पहले बाइक को देखना चाहता है तो पुलिस लाइन परिसर में किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक लाइन ऑफिसर पुलिस लाइन कैथू की अनुमति से देख सकता है। इसमें 11 बाइक 2004, पांच 2005 और एक 2006 मॉडल की है।

सभी बोली दाताओं को नीलामी शुरू होने से पहले आठ हजार रुपये की राशि जमा करवानी होगी। यह राशि पुलिस लाइन कैथू के कैशियर के पास जमा होगी। सबसे अधिक बोली लगाने वाले को मौके पर राशि जमा करवाना होगी, नहीं तो बोली रद्द कर दी जाएगी। अधिक बोली लगाने वाले को दो के अंदर बाइक ले जानी होगी। यह जानकारी एसपी शिमला मोहित चावला ने दी है। बता दें कि इससे पहले भी 6 मई 2021 को सुबह 11 बजे नीलामी तय की गई थी, लेकिन कोविड के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। अब दोबारा तिथि तय कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *