शिमला-कालका की ओर जाने वाले रास्ते में लगा लंबा जाम
सोलन। कोरोना महामारी के चलते हिमाचल में पर्यटन कारोबार को भी काफी नुकसान हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर के चलते अब तक पर्यटन कारोबार ना बराबर था। पर अब हिमाचल सरकार द्वारा बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वालों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म करने के चलते कोरोबार बढ़ने की उम्मीद है और आने वाले समय में पर्यटन कारोबारियों को राहत मिल सकती है। क्योंकि मैदानी इलाकों में प्रचंड गर्मी से राहत पाने के लिए लोग हिमाचल की हसीन वादियों का रुख कर सकते हैं।
दूसरी तरफ आज शिमला-कालका हिमालयन एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की खासी भीड़ देखने को मिली। कुछ देर के लिए हाई-वे पर जाम का आलम रहा और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। शिमला-कालका हिमालयन एक्सप्रेस-वे पर शिमला की तरफ जाते वक्त यह नजारा देखने को मिला।