Categories
Top News Himachal Latest Crime Shimla State News

शिमला : कोटशेरा और संजौली कॉलेज में भिड़े ABVP-SFI कार्यकर्ता, 10 गंभीर घायल

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के कोटशेरा और संजौली कॉलेज में आज छात्र संगठनों बीच मारपीट के मामले सामने आए हैं। एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ताओं के बीच जमकर रॉड, डंडे, लोहे की ग्रिप और दराट आदि चले। कोटशेरा कॉलेज में 10 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनके सिर, गर्दन, बाजू और टांगों में चोटें आई है वहीं, संजौली कॉलेज में भी कइयों को चोटें आई हैं।

कांगड़ा : युवाओं को रोजगार का मौका-टाटा मोटर करेगी 200 पदों पर भर्ती

दोनों ही कॉलेजों में माहौल तनावपूर्ण हो गया। एसएफआई ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा कोटशेरा महाविद्यालय में एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया जिसमें एसएफआई के कई छात्र जख्मी हुए हैं।

लगातार पिछले कई दिनों से एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर हमला किया जा रहा है, जिसमें एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के पास कालेज प्रशासन द्वारा रॉड व अन्य हथियार पकड़े गए लेकिन उसके बावजूद कालेज प्रशासन द्वारा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। छात्रों का आरोप है कि एसएफआई के कार्यकर्ता कालेज कैंपस में पहुंचते हैं वैसे ही एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर हमला किया जाता है।

अमृत महोत्सव को लेकर विक्रमादित्य ने कह दी बड़ी बात-जानिए

दूसरी तरफ एबीवीपी का आरोप है कि कोटशेरा महाविद्यालय में एसएफआई के कार्यकर्ताओं एवं बाहरी गुंडों के साथ तेजधार हथियारों के साथ हमला किया है जिस कारण विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें भी आई है। इसमें एबीवीपी के 10 से अधिक कार्यकर्ताओं को लहूलुहान कर दिया गया है। एबीवीपी इकाई अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि एसएफआई ने हमेशा से ही महाविद्यालय के शांतिपूर्ण माहौल खराब करने का कार्य किया है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिमला शहर के प्रत्येक महाविद्यालय में शराब पीकर और नशे की हालत में रहकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को धमकियां दी जा रही हैं। जब विद्यार्थी परिषद ने ऐसी हरकतों का विरोध किया तो उन्होंने महाविद्यालय परिसर में लगे बैनर निकल लिए और परिषद के कार्यकर्ताओं को धमकी देने लगे।

हिमाचल की बेटी डॉ. आरुषि जैन आईएसबी में नीति निदेशक नियुक्त

एसएफआई ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर नुकीले हथियारों से हमला किया गया है। इसमें एसएफआई के गुंडों ने महाविद्यालय में न पढ़ने वाले लड़कों को भी मारपीट करने बाहर से लाया हुआ था। जिसमें विद्यार्थी परिषद के 10 कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं।

उधर, पुलिस ने कॉलेज में सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है। हिंसा करने में कौन-कौन लोग शामिल थे इसको लेकर पहचान की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *